फुल चार्ज के बाद 15 किलोमीटर चलने में सक्षम SERPENT-W इलैक्ट्रिक स्केटबोर्ड
फुल चार्ज के बाद 15 किलोमीटर चलने में सक्षम SERPENT-W इलैक्ट्रिक स्केटबोर्ड
Share:

स्केटबोर्ड तो अपने कई देखे होंगे. लेकिन आज हम आपको मिलवाने वाले है, एक इलेक्ट्रॉनिक स्केटबोर्ड़ से. जिसके उपयोग दूर के लिए कई हिस्सों में इनका उपयोग किया जायेगा. इन्हे ओर भी बेहतर बनाने के लिए सैन फ्रांसिस्को की स्टार्टअप कंपनी क्विकवहील के नए इलेक्ट्रॉनिक स्केटबोर्ड से पर्दा उठाया है.  यह एक बार चार्ज होकर 10 से 15 किलोमीटर तक जाने में मदद करेगा.

यह इलेक्ट्रॉनिक स्केटबोर्ड वाटर प्रूफ यानि आईपी54 रेटिंग से बनाया गया है. जिसके कारण इसे बारिश में चलना भी आसान होगा. इच्छुक ग्राहक इस स्केटबोर्ड़ को सरपेंट-सी नाम दिया है. जो 349 डॉलर (22 हज़ार रूपये में) में उपलब्ध किया जायेगा. जबकि दूसरी ओर सरपेंट- डब्लूए को कंपनी के द्वारा 749 डॉलर (48 हजार रूपये में) उपलब्ध है. 

-पॉवरफुल बोर्ड: यह स्केट बोर्ड़ एलुमिनियम से बनाया गया है. इसके अलावा स्केट बोर्ड की अहम् खासियत यह है कि 4.4 ऑवर में यह 15 किलोमीटर तक का रास्ता तय करने में सक्षम है. इसमें आपको 300 वाट पर चलने वाली एक पॉवरफुल मोटर लगी है. जो 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड पकड़ने में मदद करता है. 
-हाई परफॉरमेंस बोर्ड: सरपेंट-सी में 2.9 यह की बैटरी लगी है. जो एक बार चार्ज करने पर स्केटबोर्ड़ को 10 किलोमीटर तक जाने में मदद करती है. 
-एलईडी लाइट: इस स्केट बोर्ड में  ईको ओर पोर्ट्स राइडिंग मोड्स दिया है. इसके अलावा बोर्ड़ के निचे एलईडी लाइट भी लगी है. 

नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. 

टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल अप्प्स से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.

अब PayTm से अपनों को भेजे पैसे, जानिए कैसे!

2 TB सपोर्ट के साथ LG का नया स्मार्टफोन भारत आया

भारत में LG Q6 किस कीमत पर मिल रहा है, जानिए!

Vodafone के इस रिचार्ज पर भी हर दिन 1GB डाटा पैक उपलब्ध है

Sharp ने लांच किया Aquos S2 स्मार्टफोन इन दो वेरिएंट में मिलेगा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -