सेंसेक्स में दर्ज की गई 225 अंकों से अधिक की बढ़त
सेंसेक्स में दर्ज की गई 225 अंकों से अधिक की बढ़त
Share:

सोमवार को तेजी के साथ शुरुआत करने वाला बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स आज बढ़त बनाये हुए है. कारोबार में 225 अंकों से अधिक की बढ़त दर्ज की गई है. इसका कारण अन्य एशियाई बाजारों में मजबूती और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस के मुनाफे में 9.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी के मद्देनजर हुआ है. इसके आलावा कारोबारियों का कहना है कि औद्योगिक उत्पादन सूचकांक और मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले प्रतिभागियों द्वारा लिवाली बढ़ाने के कारण भी बाजार का रुख सकारात्मक बना हुआ है.

सेंसेक्स 225.53 अंक यानि 0.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 27,305.04 पर पहुंच गया जिसने शुक्रवार का सत्र के ख़त्म होते हुए 233.70 की बढ़त दर्ज की थी. इसी तरह नैशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 54.80 अंक यानि 0966 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,244.50 पर पंहुचा. इन्फोसिस का शेयर 4.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,219 रुपए प्रति इकाई पर पहुंच गया है. आपको बता दे की कंपनी का मुनाफा दूसरी तिमाही के दौरान 9.75 प्रतिशत बढ़कर 3,398 करोड़ रुपए रहा.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -