संभली बुल की चाल, सेंसेक्स 26,000 के करीब
संभली बुल की चाल, सेंसेक्स 26,000 के करीब
Share:

मुंबई : देश के प्रमुख शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.35 बजे 231.84 अंकों की तेजी के साथ 25,973.40 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 58.50 अंकों की तेजी के साथ 7,867.50 पर कारोबार करते देखे गए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 174.70 अंकों की तेजी के साथ 25,916.26 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 86.40 अंकों की तेजी के साथ 7,895.40 पर खुला।

हालात ये रहे कि बाजार में वैश्विक उतार - चढ़ाव का असर साफतौर पर देखने को मिली। इस दौरान अमेरिकी बाजार में डाओ जोंस 1089 अंकों तक फिसल गया दूसरी ओर डाओ जोंस के इतिहास का सबसे बड़ा उतार - चढ़ाव देखा गया। अमेरिकी बाजार में फेड, चीन और कच्चे तेल के दाम अनिश्चितता से हिलने लगे। आज कारोबार की शुरूआत होने के साथ ही बिकवाली का दौर भी आगे बढ़ा इस दौरान एशियाई बाजार निचले स्तर से रिकवर हो गए। चीन के बाजार को अलग कर एशिया के प्रमुख शेयर बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली।

चीन में भी कारोबार में बढ़त का दौर रहा। जहां कारोबार 3065 के करीब होने के बाद आज यह बढ़कर 18750 से भी आगे पहुंच गया। उल्लेखनीय है कि चीन की अर्थव्यवस्था में उथल - पुथल के साथ वैश्विक स्तर पर मंदी की आशंका का असर देखने को मिला। विश्वभर के शेयर बाजारों में ऐसा ही असर देखने को मिला। चीन, ब्रिटेन, जापान, हांगकांग के साथ दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार औंधे मुंह लुढ़क गए।

अमेरीकी शेयर बाजार में कारोबार का प्रारंभ तेज गिरावट के साथ हुआ। दरअसल शंघाई कंपोजित 8.46 प्रतिशत तक गिर गया और फिर विदेशी बाजारों में इसका असर देखने को मिला। ब्रिटेन का एफटीएसई 2.85 प्रतिशत, जापान का निक्की 4.61 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसैंग 5.17 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.47 प्रतिशत पर फिसल गया। एसएंडपी करीब 4 प्रतिशत तक लुढ़क गया। मगर आज बाजार खुलने का साथ इसमें कुछ बढ़त मिली। जिससे निवेशक खुश हो उठे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -