दीवारों के लिए चुने ऐसे वॉलपेपर की दीवारों में भी आ जाये जान
दीवारों के लिए चुने ऐसे वॉलपेपर की दीवारों में भी आ जाये जान
Share:

हर कोर्इ चाहता है कि उनका घर सुंदर दिखे। ऐसे में आजकल हर कोर्इ अपने घर के इंटीरियर सजावट की अौर बहुत ज्यादा ध्यान दें रहे हैं। अगर अाप भी स्वीड होम को मेकओवर करना चाहती हैं, तो दीवारों का कलर बदलने के साथ ही कुछ अलग वॉल डेकोर के लिए वॉलपेपर्स का यूज करें। इससे आप अपने आशियाने को यूनिक लुक देकर खूबसूरत बना सकती हैं। वैसे तो मार्केट में बहुत से वॉलपेपर्स उपलब्ध होते हैं, लेकिन आप अपने कमरे की स्पेप और अपनी पसंद, दोनों को देखते हुए इनका चुनाव करें। एेसा करके आप घर को कन्टेम्प्रेरी, डिजाइनर लुक देने के साथ-साथ अपने मॉनी भी बचा सकती हैं। आइए जानतो है कैसे...
 
1. मेटैलिक वॉपेसर्स
आज की जेनरेशन को ध्यान में रखकर इस तरह के वॉलपपर्स लॉन्च किए गए है। इनका मेटैलिक कलर व इफे क्ट लोगो द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है।
 
2. बेस्ट क्लालिटी वाले वॉशेबल वॉपेसर्स
इस बात का ध्यान रखें कि आप जिस भी तरह का वॉलपेपर पसंद कर रहें है वह वॉशेबल है या नही। वॉशेबल वॉलपेपर्स लम्बे समय तक सुंदर दिखते हैं, क्योंकि उन्हें किसी भी माइल्ड साबुन पानी व गीले कपडे से साफ कर नया जैसा बनाया जा सकता है।

3. विनाइल या फैब्रिक वॉलपेपर्स
अाप अपने बेडरूम या लिविंग रूम को यूनिक लुक देने के लिए टे्रडिशनल वॉलपेपर विनाइल या फैब्रिक वॉलपेपर्स में से कोई भी कलर, डिजाइन, पसंदीदा चित्रों वाले वॉलपेपर्स को ट्राई कर सकती हैं। इन जगहों पर वॉलपेपर सलेक्ट करते हुए सिर्फ आपकी पसंद ही जरूरी है। 
 
3. टेक्सचर्ड वॉलपेपर
टेक्सचर्ड वॉलपेपर से मिलता है नैचुरल लुक भी इन दिनों खूब पसंद किए जा रहे हैं, क्योंकि ये नैचुरल दिखते हैं। इनमें वुड, ब्रीक जैसे कई प्राकृतिक टेक्सचर उपलब्ध हैं। ओरिजनल लुक वजह से इनकी मांग बहुत तेजी से बढ रही है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -