क्विड का सेकेंड एनिवर्सरी एडिशन है और भी खुबसूरत
क्विड का सेकेंड एनिवर्सरी एडिशन है और भी खुबसूरत
Share:

दो साल पहले फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनोल्ट ने भारतीय बाजार में हैचबैक कार क्विड को लांच किया था, जो बेहद सफल रही। इसके दो साल पूरे होने की खुशी में इसे यादगार बनाने के लिए रेनोल्ट कंपनी ने क्विड का सेकेंड एनिवर्सरी एडिशन लांच किया है।

एनिवर्सरी एडिशन क्विड को रेगुलर क्विड से अलग तरीके से डिजाइन किया गया है। इसे टॉप वेरिएंट आरएक्सएल और आरएक्सटी पर तैयार किया गया है। बता दें कि यह रेगुलर मॉडल से 15 हजार रुपए महंगी है। इसे बेहद आकर्षक दो कलर ऑप्शन में लांच किया गया है।

एक फिएअरी रेड और दूसरा आईस कूल व्हाइट। अब बात इसके इनसाइड इंटीरियर की, तो इसके केबिन में स्पोर्टलाइन सीट अपहोल्स्ट्री, 02 बैजिंग के साथ दी गई है। डुअल टोन गियर नोब के साथ ही साइड एसी विंट में डार्क आइवरी फिनिशिंग दी गई है।

स्टीयरिंग व्हील्स और फ्लोर मैट्स पर 02 बैजिंग दी गई है। सेंटर कंसोल पर भी पियानो ब्लैक फिनिशिंग और डार्क आइवरी हाइलाइटर दिए गए है। बात करें आउट साइड फीचर्स की तो, इसके दरवाजे, सी पिलर और छत पर स्पोर्टलाइन ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है।

इसमें कॉन्ट्रास्ट विंग मिरर, बॉडी कलर में 5 स्पॉक व्हील कवर और नई फॉक्स स्किड प्लेट दी गई है। इसके इंजन को रेगुलर क्विड की तरह ही रखा गया है। 0.8 सीसी और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन। 0.8 सीसी इंजन की पावर 54 पीएस और 1.0 लीटर इंजन की पावर 68 पीएस है। दोनों ही इंजन मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े हुए है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -