कांग्रेस ने लगाया ठाकरे परिवार पर दागी मंत्री से कारोबारी रिश्तों का आरोप
कांग्रेस ने लगाया ठाकरे परिवार पर दागी मंत्री से कारोबारी रिश्तों का आरोप
Share:

मुम्बई : भाजपा-शिव सेना के कारोबारी रिश्तो को कांग्रेस ने फिर उजागर किया है. मुम्बई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने कहा कि उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे और राज्य मंत्री रविंद्र वायकर की पत्नी मनीषा ने साझेदारी में 450 करोड़ रुपए की ज़मीन खरीदी है. जिसका अब बाजार मूल्य 900 करोड़ रुपए है. निरुपम का कहना है कि कारोबार करना गलत नहीं है, लेकिन जमीनों को खरीदने के लिए पैसे कहाँ से आए यह बताना चाहिए.

गाँधी भवन की प्रेस कांफ्रेंस में  निरुपम ने कहा कि रायगढ़ जिले के मुरुड तालुका के कोलाई गाँव में समुद्र तट से लगी 110 एकड़ जमीन रश्मि उद्धव ठाकरे और मनीषा रविंद्र वायकर ने संयुक्त रूप से खरीदी है. इसके अलावा दापोली और राजापुर में भी जमीन खरीदी है. निरुपम ने कहा यह जमीन तब खरीदी गई जब गृह निर्माण राज्य मंत्री वायकर मुम्बई मनपा में स्थाई समिति के चेयरमेन थे. मुम्बई कांग्रेस अध्यक्ष निरुपम ने कहा कि वायकर के साथ उद्धव का निजी हित जुड़ा हुआ है. इसी के कारण सीएम फडणवीस दबाव में आकर वायकर के एसआरए घोटाले में बिना जांच के क्लीन चिट दे रहे हैं.

बता दें कि संजय निरुपम ने पहले भी राज्यमंत्री वायकर पर झोपड़पट्टी पुनर्वास योजना (एसआरए) में करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाया था. पिछले मंत्रिमंडल में वायकर की लाल बत्ती छिनने की चर्चा थी, लेकिन उद्धव ठाकरे ने उन्हें हटाने की सीएम फडणवीस की मांग को सिरे से ख़ारिज कर दिया. आपने वायकर के एसआरए घोटाले की जाँच के लिए न्यायिक आयोग का गठन कर हाई कोर्ट के वर्तमान न्यायमूर्ति से करवाने की मांग की.

कांग्रेस ने दिल्ली की गढ्ढों भरी सड़कों पर उतारा मगरमच्छ

अभी गुजरात में चुनाव हुए तो बीजेपी को मिलेगी केवल 60-65 सीटें

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -