टीम इण्डिया के कोच बनना चाहते हैं संदीप पाटिल
टीम इण्डिया के कोच बनना चाहते हैं संदीप पाटिल
Share:

मुंबई: मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल भारतीय टीम के कोच बनना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने आवेदन भी कर दिया है. हालाँकि कोच बनने की इस दौड़ में पाटिल अकेले नहीं हैं. रवि शास्त्री, राहुल द्रविड़, शेन वार्न, माइकल हसी और डेनियल विटोरी भी शामिल हैं|

गौरतलब है कि चयनकर्ता के रूप में संदीप पाटिल का टर्म सितंबर में खत्म हो रहा है. नेशनल क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु के पूर्व चेयरमेन रह चुके पाटिल केन्या और ओमान टीम के कोच रह चुके हैं. केन्या की टीम कोअच्छी सफलता दिलाई. संदीप पाटिल 1996 में 6 माह के लिए टीम इण्डिया के कोच रह चुके हैं. 1980 से 1996 के बीच पाटिल 29 टेस्ट और 45 एक दिवसीय मैच खेल चुके हैं. वे 1983 का वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं|

कोच के चयन के लिए बीसीसीआई ने कोच पद के लिए नौ नियम बनाए हैं. इन पर पूरी तरह खरा उतरने वाला ही कोच बन सकेगा. खास बात यह है कि रवि शास्त्री ही ऐसे शख्स हैं जो सभी नियमों पर फिट बैठते हैं. कोच के लिए आवेदन कि अंतिम तिथि 10जून है |

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -