हाल ही में मिली खबरों से पता चला है कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग जल्दी ही अपनी सीरीज का नया स्मार्टफोन Z2 (SM-Z200F) भारत में लांच कर सकती है. सैमसंग का यह दूसरा बजट Tizen ओएस स्मार्टफोन है. इससे पहले कंपनी द्वारा पिछले साल जनवरी में Z1 (Z130H) लांच किया था. जिसके बाद अब इस सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन भारत में लांच किये जाना वाला है.
कंपनी द्वारा इसकी कीमत 4,499 रुपये बताई गयी है. आपको बता दे कि Z2 स्मार्टफोन में 4 इंच की एमोलेड स्क्रीन होगी. 1 जीबी रैम और डुअस सिम सपोर्ट के साथ ही ये स्मार्टफोन 4G सपोर्टिव होगा. इसके साथ ही ये फोन S बाइक मोड, माय मनी जैसे फीचर्स के साथ आएगा.
वही इससे जुडी यह भी खबरे आ रही है कि इस इवेंट में कंपनी स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट7 भी लॉन्च कर सकती है. हालांकि कंपनी द्वारा इसकी अभी कोई आधिकारिक घोषणा नही की है.
सैमसंग ने इस स्मार्टफोन की कीमत में की 14 हजार रुपए की कटौती