कोरिया की ख्यात इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने बुधवार को भारत में विनिर्मित किए गए गैलेक्सी टैब एस2 को पेश किया। कंपनी का यह दावा है कि यह टैब दुनिया का सबसे पतला टैबलेट है।
कंपनी ने इस टैबलेट की कीमत 39,400 रुपये रखी है। इस प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि 4जी एनेबल यह टैबलेट सिर्फ 5.6 मिलि मीटर का है और यह मात्र 392 ग्राम वजनी है। सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रानिक्स के निदेशक मनु शर्मा के अनुसार यह गैलेक्सी टैब एस2 तीन अलग अलग गोल्ड, काले और सफेद रंग में उपलब्ध होगा। उन्होने यह भी कहा की सैमसंग के इस टैब का विनिर्माण भारत के ही नोएडा संयंत्र में किया गया है।
आइये आपको स्लाइड-शो में दिखाते हैं, दुनिया के सबसे स्लिमेस्ट टैब की तस्वीरें-