Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन्स को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। आप सभी को बता दें कि बीते हफ्ते गैलेक्सी अनपैक्ड 2022 वर्चुअल इवेंट में ये डिवाइसेज अनवील की गई थीं। वहीं गैलेक्सी S22 सीरीज में पिछले साल आई गैलेक्सी S21 सीरीज के मुकाबले कई अपग्रेड हैं। कहा जा रहा है इस सीरीज का सबसे प्रीमियम मॉडल होने के नाते Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन को S पेन के सपोर्ट से लैस किया गया है, ताकि यूजर्स को गैलेक्सी नोट स्मार्टफोन्स जैसा फील मिल सके। आप सभी को हम यह भी बता दें कि गैलेक्सी S22 फैमिली के सभी इंडियन वर्जन में भी क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC दिया गया है। वहीं गैलेक्सी S22 सीरीज के लिए प्री ऑर्डर 23 फरवरी 2022 से शुरू होंगे।
सैमसंग Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra के इंडिया में कीमत- मिली जानकारी के तहत भारत में सैमसंग Galaxy S22 की कीमत 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 72,999 रुपये तय की गई है। जी हाँ और यह फोन 8GB + 256GB मॉडल में भी आता है, जिसके दाम 76,999 रुपये हैं। इसी के साथ सैमसंग Galaxy S22+ स्मार्टफोन की शुरुआत 8GB + 128GB मॉडल के लिए 84,999 रुपये से शुरू होती है और इसके 8GB + 256GB ऑप्शन के दाम 88,999 रुपये हैं।
अब अगर बात करें, सैमसंग Galaxy S22 Ultra की, तो इसके शुरुआती दाम 12GB + 256GB ऑप्शन के लिए 1,09,999 रुपये हैं। जी हाँ और इसका टॉप वैरिएंट 12GB + 512GB मॉडल है, जिसकी कीमत 1,18,999 रुपये है। आप सभी को बता दें कि ग्लोबल लेवल पर सैमसंग ने Galaxy S22 Ultra को 8GB + 128GB और 12GB + 1TB ऑप्शंस में पेश किया है, जिनका इंडिया में अभी तक डेब्यू नहीं हुआ है। वहीं इंडिया में सैमसंग Galaxy S22 सीरीज की उपलब्धता के बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन ये डिवाइसेज प्री-रिजर्वेशन के लिए मौजूद हैं।
आपको हम यह भी बता दें कि सैमसंग Galaxy S22 और Galaxy S22+ भारत में ग्रीन, फैंटम ब्लैक और फैंटम वॉइट ऑप्शंस में खरीदा जा सकेगा। इसी के साथ, Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन का 12GB + 256GB मॉडल- बरगंडी, फैंटम ब्लैक और फैंटम वाइट कलर ऑप्शंस में आएगा। वहीं 12GB + 512GB स्टोरेज वैरिएंट बरगंडी और फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शंस में मिलेगा।
Samsung Galaxy S22 के स्पेसिफिकेशंस - Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है, जिसके ऊपर वन UI 4.1 की लेयर है। इस फोन में 6.1 इंच का फुल-HD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है।इसके अलावा यह 48 से 120Hz के वेरिएबल रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ पैनल से प्रोटेक्टेड है। इसी के साथ इस फोन में 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f / 1.8 वाइड-एंगल लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इन सभी के अलावा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर भी है। सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। तमाम कनेक्टिविटी ऑप्शंस के साथ फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इस डिवाइस को IP68 रेटिंग मिली है, इसका मतलब यह काफी हद तक पानी और धूल से सुरक्षित रहेगी। इसी के साथ सैमसंग ने Galaxy S22 को 3700mAh की बैटरी के साथ पैक किया है जो 25W तक वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा वायरलेस पॉवरशेयर भी दिया गया है। इस डिवाइस का वजन 168 ग्राम है।
Samsung Galaxy S22+ के स्पेसिफिकेशंस- सैमसंग Galaxy S22+ काफी हद तक Galaxy S22 जैसा है। इसमें भी Android 12 पर बेस्ड One UI 4.1 की लेयर, स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC प्रोसेसर और वही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हालांकि गैलेक्सी S22 की तुलना में इसमें 6.6-इंच का फुल-HD + डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है। वहीं रिफ्रेश रेट वही है, जो Galaxy S22 में था। यह फोन Wi-Fi 6E के साथ-साथ अल्ट्रा-वाइडबैंड (UWB) सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में 4,500mAh की बैटरी है, जो 45W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है साथ में 15W वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पॉवरशेयर सपोर्ट भी है।
Samsung Galaxy S22 Ultra के स्पेसिफिकेशंस- यह डिवाइस भी वन UI 4.1 की लेयर के साथ एंड्रॉयड 12 पर चलती है। फोन में 6.8-इंच का एज QHD+ डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसका गेम मोड में डायनामिक रिफ्रेश रेट 1-120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC दिया गया है, जिसे 12GB तक रैम का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा Galaxy S22 Ultra में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड शूटर के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर लगा है। इसी के साथ में 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर और 10x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर कैमरा भी दिया गया है। इस फोन में 40 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। आपको बता दें कि ढेरों कनेक्टिविटी ऑप्शंस और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी फोन में मिलता है। वहीं सैमसंग ने इस फोन को S पेन स्टायलस से बंडल किया है और बैटरी 5000mAh की है, जो 45 वॉट की वायर्ड और 15 वॉट की वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन का वजन 229 ग्राम है।
प्ले स्टोर से हटने के बाद भी सैमसंग की इस साइट पर अब भी मौजूद है ये App
आकर्षक ऑफर के साथ आप भी अपने घर ला सकते है ये नया स्मार्टफोन