स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने नए समार्टफोन गैलेक्सी ऑन 8 को भारत में लांच कर दिया है. जिसके चलते इसके सारे स्पेसिफिकेशन के बारे में भी जानकरी सामने आ गयी है. सैमसंग गैलेक्सी ऑन8 स्मार्टफोन की कीमत 15,900 रुपये है. जिसे आप एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से 2 अक्टूबर रात 11 बजकर 59 मिनट से शुरू होने वाली फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेलिब्रेशन के तहत खरीद सकोगे.
इसके स्पेसिफिकेशन में 5.5 इंच फुल एचडी एसएमोलेड डिस्प्ले के साथ 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर व एंड्रॉयड मार्शमैलो दिया गया है. 4जी एलटीई स्मार्टफोन में 3GB रेम के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है.
इस फोन में एलईडी फ्लैश और अपर्चर एफ/1.9 के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और एलईडी फ्लैश और अपर्चर एफ/1.9 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. जिसमे ब्यूटी फेस फी़चर भी दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस और माइक्रो यूएसबी, एक्सेलेरोमीटर, लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए गए है.