सैमसंग पर केस कर सकती है मोटोरोला
सैमसंग पर केस कर सकती है मोटोरोला
Share:

विश्व की मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों सैमसंग और मोटोरोला में तकरार हो सकती है. इसके चलते मोटो कंपनी सैमसंग पर केस भी कर सकती है. जिसके चलते मोटोरोला ने इस हफ्ते ट्विटर पर सैमसंग पर 'आवलेज़ -आन' डिस्प्ले फीचर को कापी करने के बारे में लिखते हुए ट्वीट किया है. साथ ही यह आरोप लगाया है कि ,ऑटोरोल का यह फीचर कॉपी किया गया है.

मोटोरोला ने ट्वीट किया है कि  ''#TheOriginalAlwaysOnDisplay #motozdroid क्या सैमसंग इस तरह कम्पीटीटर फोन्स के कुल फीचर्स को चोरी करता है''. 2 अगस्त 2016 को लांच हुए सैमसंग के गैलेक्सी नोट में 'आलवेज -आन' का फीचर इंट्रोड्यूस किया गया है और मोटो ने दावा किया है कि स्क्रीन पर नोटिफिकेशन्स और टाइम आदि की जानकारी दिखाने वाला यह फीचर हमारे फोन का है.

हालांकि आपको इस बारे में बता दे कि यह फीचर सबसे पहले नोकिया लूमिया फोन में देखने को मिला था. जिससे मोटोरोला आलवेज आन डिस्प्ले के लिए पूरी तरह दावा नहीं कर सकता क्योंकि मोटो की तरफ से इस फीचर को इंट्रोड्यूस नहीं किया गया है.

मोटोरोला ने निकाला नया वाटर प्रूफ स्मार्टफोन Moto E3

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -