सहारा ने कहा, कैसे करेंगे 18 महीने में 36 हजार करोड़ रुपए का इंतजाम
सहारा ने कहा, कैसे करेंगे 18 महीने में 36 हजार करोड़ रुपए का इंतजाम
Share:

नई दिल्ली : कैसे करेंगे 18 महीने में 36 हजार करोड़ रुपए का इंतजाम 18 महीने में 36 हजार करोड़ रुपए नहीं चुका पाएंगे, यह कहना है सहारा ग्रुप के चीफ सुब्रत रॉय का. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में अपने बयान में सुब्रत ने कहा की विश्व का कोई भी बिजनेसमेन इतने कम समय में इतनी बड़ी राशि उपलब्ध नहीं करा सकता है तथा उनके इस कथन पर सुप्रींम कोर्ट ने कहा की यह राशि तो उन्हें चुकानी ही पड़ेगी. इस मुद्दे पर सहारा के वकील कपिल सिब्बल का कहना है की सुप्रीम कोर्ट से हमे रकम चुकाएँ जाने को लेकर कोई विवाद नही है. खबर है की सहारा ग्रुप चीफ सुब्रत रॉय की जमानत के लिए सहारा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में 44 एकड़ में फैली प्रॉपर्टी को बेचकर 110 करोड़ रुपए इकट्ठा करना चाहती है।

तथा इसके लिए उन्होंने कोर्ट से इजाजत मांगी है कोर्ट इस पर सोमवार को सुनवाई  करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने मार्च, 2014 से तिहाड़ जेल में कैद सुब्रत रॉय की जमानत को मंजूरी देते हुए 19 जून 2015 को कहा था की  जमानत के लिए सुब्रतो रॉय को 5 हजार करोड़ रुपए की बैंक गारंटी और 5 हजार करोड़ कैश जमा करने होंगे, रिहाई के 18 महीनों के भीतर 9 किश्तों में 36000 करोड़ रुपए अदा करने होंगे। यही नहीं, रिहाई के बाद सुब्रत रॉय को हर 15 दिन में दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में हाजिरी लगानी होगी। इसी के मद्देनजर सहारा अब जमानत के लिए रकम जुटा रहा है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -