नई दिल्ली: व्यापार जगत से प्राप्त हो रहे समाचार के मुताबिक मंगलवार को डॉलर के मुकाबले भारतीय रूपये में 10 पैसे की मजबूती के साथ वह 66.37 पर खुला है. इसी के साथ बैंकों और निर्यातकों द्वारा डॉलर की बिकवाली के चलते भारतीय रुपये में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भी भारतीय रूपये में तेजी रही.
विदेशो में जिस प्रकार से डॉलर में जारी कमजोरी के बीच बैंको व निर्यातकों ने अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली की जिसके कारण भी भारतीय रूपये में मजबूती देखी गई.
गौरतलब है की हफ्ते के पहले कारोबारी दिवस में भारतीय रुपये में जबरदस्त रूप से जोरदार गिरावट दर्ज की गई थी. सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे यानि करीब 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 66.47 पर बंद हुआ था.