2020 Rezvani Tank का लुक है बहुत धांसू, जानिए अन्य खासियत
2020 Rezvani Tank का लुक है बहुत धांसू, जानिए अन्य खासियत
Share:

वाहन निर्माता कंपनी Rezvani मोटर्स ने 2020 Rezvani Tank पेश किया है. अगर आप कारों के शौकीन हैं और अलग-अलग स्टाइल के वाहनों को पसंद करते हैं तो Rezvani मोटर्स का नया टैंक आपको जरूर पसंद आएगा. बता दे कि Rezvani मोटर्स का यह टैंक मार्केट में मौजूद किसी भी एसयूवी से काफी पावरफुल है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

बजाज की ये पल्सर होगी सबसे सस्ती, इस दिन होगी लॉन्च

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि डिजाइन और लुक की तो टैंक की प्रोफाइल पहले जैसी है, लेकिन इसका स्टाइल काफी अलग है. इस टैंक का प्रत्येक पैनल, लाइट और ग्लास बिल्कुल नया है. इसमें स्लीक हैडलैंप्स, साइड में वाइड मसल्स, एलईडी बार और ब्लैक ग्रिल दी गई है. इन सब के साथ मैटे-फिनिश मिलिट्री पेंट शेड इसे बीस्ट का लुक देती है. स्टील बॉडी के साथ इसमें ऑफ रोड टायर दिए गए हैं, जिन्हें स्पोर्ट्स सस्पेंशन से लैस किया गया है. यह कहा जा सकता है कि इसे काफी वाइल्ड बनाया गया है और इसे कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं. क्रिटिकल इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के प्रोटेक्शन के लिए- टैंक वर्जन में स्टेंडर्ड मिलिट्री ग्रेड ईएमपी (इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स) प्रोटेक्शन कवरिंग-ई 1, ई 2 और ई 3 इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स भी हैं. यह टैंक किसी एसयूवी के मुकाबले काफी अलग है. पिछली जनरेशन की कार में जहां आर्मर्ड, बुलेटप्रूफ और इलेक्ट्रिकली प्रोटेक्टिड बॉडी दी गई थी अब इसे इलेक्ट्रो-मैग्नेटिक पल्स (ईएमपी) प्रोटेक्शन दिया गया है.

Bajaj Pulsar बाइक होगी सबसे सस्ती, जानिए क्या होगा नया

अगर बात करें इंजन और पावर की तो इसमें 6.2 लीटर का वी8 सुपरचार्ज्ड इंजन दिया गया है जो कि 1180 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. रेजवानी भी दावा करता है कि टैंक दुनिया की सबसे पावरफुल प्रोडक्शन एसयूवी है. एक्सपोर्ट के लिए टैंक 2 लीटर के साथ 4 सिलेंडर इंजन या 3.6 लीटर वी 6 इंजन ऑप्शन में भी उपलब्ध हैं.अमेरिका में इस टैंक की शुरुआती कीम कीमत 155,000 डॉलर जो कि भारतीय रुपये के हिसाब से करीब 1.05 करोड़ रुपये है. आर्मर्ड टैंक मिलिट्री एडिशन की कीमत 295,000 डॉलर चुकाने होंगे. फ्लैगशिप टैंक एक्स या ऑफ-रोड सुपरकार की कीमत 349,000 डॉलर है.

ट्रकों की बिक्री घटी, ये हैं कारण

इन बाइकों का माइलेज है 99 km पर लीटर , कीमत है बहुत ही कम

'हार्ले डैविडसन' की ये अपकमिंग मोटरसाइकिल देगी 235 किमी का माइलेज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -