RBI है हर समस्या से निपटने को तैयार
RBI है हर समस्या से निपटने को तैयार
Share:

नई दिल्ली : वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने हाल ही में एक समारोह के दौरान यह कहा है कि रिज़र्व बैंक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हर स्थित से निपटने के लिए तैयार बैठी है. इसके साथ ही उन्होंने यह कहा है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के द्वारा इस सप्ताह ब्याज दरों में फेरबदल किये जाने के अनुमान है और ऐसे किसी भी फेरबदल से उत्पन्न होने वाली स्थित से भारत सरकार और RBI निपटने को तैयार बैठे हुए है.

इसके साथ ही दास ने यह भी बताया है कि पहले से ही अमेरिका में नीतिगत पहल की आशंका जताई जा रही है और हम सभी इस बात को जानते है कि कुछ होना है और हम इससे अनजान भी नहीं है या यह हमारे सामने अचानक भी नहीं आ रहा है. अमेरिका के द्वारा हमेशा से रोजगार के आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला आगे बढ़ता रहा है लेकिन अब ऐसा देखा जा रहा है कि वहां रोजगार के आंकड़ों में सुधार हुआ है. साथ ही उन्होंने इस बात का आश्वासन भी दिया है कि सरकार जो भी कदम उठाएगी वह सोच समझकर ही उठाएगी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -