घर में तिल को हटाए इस तरह
घर में तिल को हटाए इस तरह
Share:

चाँद में दाग होता हैं, यही दाग़ उसकी खूबसूरती को बढ़ाता हैं. उसी तरह तिल सुंदरता के प्रतिक होते हैं मगर यह जब काफी बड़े और बहुत संख्या में होते हैं तब परेशानी का सबब बन जाते हैं. इनसे छुटकारा पाने के लिए डॉक्टर्स से सम्पर्क किया जा सकता हैं.

डॉक्टर तिल को स्किन की सतह तक काट देता हैं, इसके बाद टांके लगा कर घाव को सिल दिया जाता हैं. यदि आप ये तरीका न अपनाना चाहे तो घरेलू नुस्खे अपना कर भी इससे छुटकारा पा सकती हैं. इसमें सेब का सिरका बहुत फायदेमंद रहेगा. रुई के फाहे पर कुछ बूंद सेब साइडर सिरका डालें, इस फाहे को तिल के चारो और लगा कर पट्टी बांध दे. एक घंटे ऐसा ही छोड़ दे. कुछ दिनों में तिल अपने आप गायब हो जाएगा.

लहसुन की एक कली लेकर आधा काट ले. इस आधे कटे भाग को तिल पर रख कर बांध ले. इसे रात भर बंधा रहने दे. कुछ दिन ऐसा करने से तिल निकल जाता हैं. केले के छिलके को छिली हुई तरफ से तिल पर रख कर बांध ले. यह उपाय करने से कुछ दिनों में तिल सुख कर निकल जाएगा.

ये भी पढ़े 

तेल से स्क्रब कर स्किन बनाएं मुलायम

पाइनएप्पल को इस तरह इस्तेमाल कर बढ़ाएं सुंदरता

सनटैन को हटाने के लिए ये घरेलू नुस्खे अपनाएं

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -