चेहरे की कमियों को ऐसे दूर करे
चेहरे की कमियों को ऐसे दूर करे
Share:

यदि आप अपने अंदर खूबसूरती में कोई कमी महसूस करते है तब जरूरी नहीं कि इस दूर करने के लिए सर्जरी करवाई जाए. लम्बी नाक, पतले होंठ या फिर डबल चिन जैसी समस्या को दूर करने के लिए सर्जरी करवाने की जरूरत नहीं है. मोटी, लंबी नाक को लोग पसंद नहीं करते है.

इसे बिना सर्जरी के मेकअप के जरिये अच्छा शेप दिया जा सकता है. क्रीम बेस्ड डार्क शेड फाउंडेशन लीजिये, नाक के ऊपरी भाग से लगाते हुए नीचे तक लगाइये. मेकअप स्पंज की मदद से नाक से लेकर गालों की तरफ फैलाइये. एक एंगल वाले ब्लश ब्रश की सहायता से हाइलाइटिंग क्रीम की पतली रेखा नाक के बीच से नीचे की ओर लगाए. अब पाउडर की मदद से फाउंडेशन को सेट करे. यदि उनींदी आंखों की समस्या है तो गहरे रंग का आईशेडो इस्तेमाल करना चाहिए. आंखों की क्रीज और हुडेड एरिया पर मध्यम आईशैडो लगाए.

चाहे तो नकली आईलेश भी लगा सकती है. यदि होंठ पतले है तो लिप ग्लॉस के बजाय लिप लाइनर को होंठो के बाहरी किनारों पर लगाए. लिपस्टिक का कोई रिच शेड लगाए. यदि लिप ग्लॉस की मदद से ऊपर व नीचे के होंठ के बीच के हिस्से को हाइलाइट करने से होंठ मोटे दिखाई देते है.

ये भी पढ़े 

पुदीने के इस्तेमाल से दूर हो सकती है पसीने की बदबू

कॉफ़ी के इस्तेमाल से बनाये अपनी गर्दन को गोरा

मेकअप को परफेक्टली ऐसे लगाए ब्रश की मदद से

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -