फ्लैगशिप स्मार्टफोन Yutopia का रजिस्ट्रेशन शुरू
फ्लैगशिप स्मार्टफोन Yutopia का रजिस्ट्रेशन शुरू
Share:

YU अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन ‘Yutopia’ जल्द ही लांच करने को लेकर तैयार है. Micromax के सपोर्ट वाली इस कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर फोन का रजिस्ट्रेशन लेना भी शुरू कर दिया है. आपको बता दे की इसी महीने यानि अक्टूबर माह में इसे लांच करने की योजना है. कंपनी के मुताबिक, यह फोन अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन होगा. कंपनी के पुराने स्मार्टफोन Yureka, Yuphoria, Yureka Plus और Yunique को ऑनलाइन फ्लैश सेल के जरिए ऑनलाइन बेचा गया था, जबकि वेबसाइट पर यह कहा गया है कि Yutopia के लिए फ्लैश सेल का आयोजन नहीं किया जायेगा. YU के अनुसार Yutopia दुनिया का अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन होगा.

विशेषताओं की बात की जाए तो लीक हुए बेंचमार्क के अनुसार, इस स्मार्टफोन में 5.2-inch display (1080p or 2K display) है. इसे Qualcomm Snapdragon 810 चिपसेट के साथ 4GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. कैमरे की बात करें तो इसमें 21-megapixel rear व 8 megapixel front camera है. कनेक्टीविटी की बात करे तो इसमें ब्लूटूथ, Wi-Fi 802.11ac और GPS दिया गया है. और इस बात कि उम्मीद की जा रही है कि यह डिवाइस एंड्रायड 5.1 lollipop आधारित CyanogenMod 12 OS से लैस रहेगा. इस डिवाइस की कीमत की फ़िलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि Yutopia कंपनी का 10,000 रुपये की कीमत से अधिक कीमत वाला फ्लैगशिप फोन होगा.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -