नहीं जानते होंगे कि क्यों लिखा होता है हेडफोन्स पर R और L
नहीं जानते होंगे कि क्यों लिखा होता है हेडफोन्स पर R और L
Share:

हेड फ़ोन्स सभी यूज़ करते हैं, आजकल हर कोई कान में ईयर फ़ोन लगा कर घूमता है। खैर इससे आसानी भी रहती है अगर आप बाइक पर हैं तो इससे आसानी से फ़ोन पर बात आकर सकते हैं। बिना किसी दिक्कत के ,आप भी ऐसे ही इस्तेमाल करते होंगे ,करते तो हम भी हैं। खैर बात ये है कि ईयर फ़ोन इस्तेमाल करते हैं तो ये भी जानते होंगे कि दोनों ईयर फ़ोन पर R और L क्यों लिखा होता है। नही जानते ?

हां, यही जानते हो न की लेफ्ट और राईट को मेंशन करता है ये सिंबल। हां आप तो सही हैं लेकिन कारण कुछ और भी हो सकता है। जी है,आइये बता दे आपको इसका सही कारण।

दरअसल, आपने आगे ध्यान दिया हो तो, की दोनों लीड में साउंड अलग अलग आता है। जानते हैं न ,और नही जानते तो कोई बात नही हम बता देते हैं। आपने कभी कोई वीडियो या कोई फिल्म हेडफोन लगा कर तो देखा और सुना ही होगा। अगर उस वीडियो में कोई कार स्क्रीन के बाईं तरफ से आ रही है तो आवाज़ पहले आपके बाएं कान में जाएगी फिर धीरे-धीरे दाएं कान में जाएगी। तो भाई सीधी सी बात है कि R और L साउन्ड को अलग-अलग करने के लिए लिखा होता है ताकि पूरा साउंड आपको क्लियर सुनाई दे। तो अब पता चल गया ना।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -