ये हैं रियल लाइफ Hulk

ये हैं रियल लाइफ Hulk
Share:

बड़े बड़े बॉडी बिल्डर्स आपने अक्सर टीवी में या किसी शो में ही देखे होंगे। जिनका कद बहुत बड़ा और विशालकाय होता है। ऐसे लोग हमे फिल्मो में देखन एको मिलते हैं। लेकिन ऐसे लोग असल में भी होते हैं ये हम नही जानते है। तो आपको यही बताने आये हैं कि इस दुनिया में ऐसे लोग भी होते हैं जिनका शरीर वैसा ही होता है जैसा हम टीवी में देखा करते हैं। तो मिलवाते हैं आज आपको इस दुनिया के असली बाहुबलियों से। जिन्हें देख कर आपको भी यकीन नही होगा कि ये लोग भी है इस दुनिया में।

* Sajad Gharibi - ये केवल 24 साल के हैं और इनका वजन 345 पाउंड है।

* Romario Dos Santos Alves - अपने होम टाउन के यहाँ के बच्चे इन्हें मोंस्टर बुलाते हैं। इन्होंने अपने शरीर में ऑयल और अल्कोहल के इंजेक्शन लगवा लिए हैं जिससे उन्हें काफी समस्या का सामना करना पढ़ रहा है .

* Moustafa Ismail - ये रहते हैं मेसाचुसेट्स में जिनके बाइसेप्स हैं 31 इंच के।

* Jeff Dabe - इनके फोरआर्म्स का साइज है 20 इंच। जो एक फुटबॉल तो आसानी से पकड़ सकते हैं।

* Arlindo de Souza - ये ब्राज़ील के फेमस बॉडीबिल्डर है। इनके बाइसेप्स 29 इंच के हैं।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -