जब अश्विन ने कप्तान बनने को लेकर ब्रेथवेट से किये ऐसे सवाल
जब अश्विन ने कप्तान बनने को लेकर ब्रेथवेट से किये ऐसे सवाल
Share:

नई दिल्ली : वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेलने गई टीम इंडिया के पहले तीन टेस्ट पूर्ण रूप से संपन्न हुए और भारत तीन टेस्ट मैचों में 2-0 से अजयी बढ़त बना ली थी, इसके साथ ही भारत टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज हो गया था। लेकिन चौथा और आखिरी मैच ड्रॉ होने की वजह से भारत के हाथ से रैंकिंग में नंबर वन की कुर्सी खिसक गई और अब टेस्ट की नंबर-1 टीम पाकिस्तान बन गई है। टेस्ट सीरीज ख़त्म होने के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज़ के साथ फ्लोरिडा में दो टी20 मैचों की सीरीज़ खेलनी है जो 27 और 28 अगस्त को खेली जाएगी।

इन सब के दौरान भारतीय टीम काफी मस्ती मज़ाक करती नज़र आई और इसी मस्ती मज़ाक का एक नमूना तब सबके सामने आया जब भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन और वेस्टइंडीज़ टीम के नए युवा कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट आमने सामने आये। ये दोनों ही खिलाड़ी एक साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नज़र आये जहां बात बात में आश्विन ने वेस्टइंडीज़ के युवा कप्तान से पत्रकार की तरह सवाल कर दिया। बता दे कि कार्लोस ब्रेथवेट को टी-20 के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी की जगह कप्तान बनाया गया है। इसी बात पर आश्विन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में ब्रेथवेट से सवाल कर दिया। कॉन्फ्रेंस के दौरान आश्विन ने ब्रेथवेट से पूछा कि आपको कप्तान की भूमिका दी गई है उसे आप कैसे निभएंगे? आपको जब कप्तानी मिली तो उस वक़्त आपको कैसा लगा और पूर्व कप्तान डैरेन सैमी की इस फैसले पर क्या प्रतिक्रिया थी? आश्विन ने ब्रेथवेट के सामने इन सरे सवालों की झड़ी लगा दी। साथ ही साथ आश्विन ने ब्रेथवेट से उनकी कप्तानी को लेकर भी सवाल किये।

मैं कप्तान से पहले एक खिलाडी हू : ब्रैथवेट

इसके ठीक बाद आश्विन ने ब्रेथवेट से मज़ाक के मूड पूछा कि आपको क्या लगता है की UAS में किस टीम को ज्यादा समर्थन मिलेगा भारत को या वेस्टइंडीज़ को इस पर ब्रेथवेट ने हस्ते हुए जवाब दिया कि वेस्टइंडियन समर्थक वहां ज्यादा है इस लिए मैं उम्मीद करता हूँ कि वेस्टइंडीज़ टीम को ज्यादा समर्थन मिलेगा। साथ ही साथ ब्रेथवेट ने ये भी कहा कि दोनों ही टीमें काफी तगड़ी हैं और समर्थकों को एक बेहतरीन मैच देखने को मिलेगा।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -