इन मन्त्रों के जाप से करे सूर्य देव को खुश
इन मन्त्रों के जाप से करे सूर्य देव को खुश
Share:

हर साल मनाई जाने वाली रथ सप्तमी इस साल 7 फरवरी को मनाई जाने वाली है। ऐसे में अगर आप आरोग्य, धन, संतान एवं सुख पाना चाहते हैं तो इस दिन इन मन्त्रों का जाप करें, जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं। जी हाँ, आप रथ सप्तमी के दिन अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए सूर्य मंत्रों (Surya Mantra) का जाप भी कर सकते हैं। अब हम आपको बताते हैं सूर्य देव के प्रभावशाली मंत्रों के बारे में, जिनके जाप से आपकी मनोकमानांए पूर्ण हो सकती हैं।


रथ सप्तमी 2022 प्रभावशाली सूर्य मंत्र

*आरोग्यदायक सूर्य मंत्र
ओम नम: सूर्याय शान्ताय सर्वरोग निवारिणे।
आयुररोग्य मैस्वैर्यं देहि देव: जगत्पते।।

*सूर्य बीज मंत्र
ओम ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः

*पुत्र प्राप्ति के लिए सूर्य मंत्र
ओम भास्कराय पुत्रं देहि महातेजसे।
धीमहि तन्नः सूर्य प्रचोदयात्।।


*मनोकामना पूर्ति सूर्य मंत्र
ओम ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।

*ओम ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ओम

* ओम ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः
 ओम ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:

*ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:
*ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ
*ॐ सूर्याय नम:
*ॐ घृणि सूर्याय नम:

सूर्य नमस्कार के मंत्र-
* ॐ सूर्याय नम: ।
* ॐ भास्कराय नम:।
* ऊं रवये नम: ।
* ऊं मित्राय नम: ।
* ॐ भानवे नम:
* ॐ खगय नम: ।
* ॐ पुष्णे नम: ।
* ॐ मारिचाये नम: ।
* ॐ आदित्याय नम: ।
* ॐ सावित्रे नम: ।
* ॐ आर्काय नम: ।
* ॐ हिरण्यगर्भाय नम: ।

7 फरवरी को है रथ सप्तमी, यहाँ जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

रथ सप्तमी के दिन जरूर पढ़े यह कथा

आज जरूर करें श्री गणेश के 108 नामों का जाप, मिलेगा यश

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -