रणजी ट्रॉफी फाइनल : 63 रनों के साथ गुजरात रहा मुम्बई पर हावी
रणजी ट्रॉफी फाइनल : 63 रनों के साथ गुजरात रहा मुम्बई पर हावी
Share:

नई दिल्ली: गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल और मनप्रीत जुनेजा ने  मुम्बई  के खिलाफ पहली पारी खेल कर 63 रनों से बढ़त हासिल कर ली है. वही दिन की समाप्ति करते  हुए गुजरात ने मुम्बई द्वारा खड़े किये गए 228 के स्कोर पर गुजरात ने 291 रन बना लिए है. इसी के साथ ही चिराग गाँधी 17 रन और रश कलारिया 16 रन बनाकर नाबाद लौटे है 

हलाकि शुरुआत में यह मैच गुजरात टीम के लिए कुछ ज़्यादा खास नही रहा 10 ओवर बीत जाने के बाद भी गुजरात के गोहेल 4 रन और प्रियांक पांचाल 6 रन पर ही थे. उसके बाद अगले ही ओवर में शार्दुल ठाकुर ने गोहेल को पविलियन भेज मुंबई को पहली सफलता दिलाई. साथ ही अगले नौ ओवर भी गुजरात के लिए संघर्ष भरे रहे.

बता दे कि पार्थिव के मैदान  में उतरने से पहले टीम का स्कोर सिर्फ 37 था. वही पार्थिव के साथ साझेदारी कर रहे भार्गव मेराई टीम के 69 रन जोड़े और अर्धशतक की ओर बढ़ रहे मेराई को नायर ने विकेट के पीछे आदित्य तारे के हाथों कैच कराया उसके बाद जुनेजा, पार्थिव  के साथ साझेदारी करने उतरे.  दोनों ने मुंबई के गेंदबाजों का सामना धैर्य के साथ किया और रनगति को भी पटरी पर लेकर आए. इस जोड़ी ने 26.1 ओवरों में 4.58 की औसत से 120 रन जुटाए और गुजरात को मजबूती प्रदान की.

जब आउट होने पर रोने लगे थे द्रविड़, जानिए उनसे जुड़े 5 इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

पकिस्तान टीम में शामिल पाव भाजी बनाने वाला खिलाडी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -