अल्लाह से रिश्ता जोड़ने को कहता है 24वां रोजा

अल्लाह से रिश्ता जोड़ने को कहता है 24वां रोजा
Share:

कुरआने-पाक की सूरह अल आला की सोलहवीं और सत्रहवीं आयत (आयत नंबर 16-17) में ज़िक्र है- 'मगर तुम लोग दुनिया की जिंदगी को अख्तियार करते हो, हालांकि आखिरत बहुत बेहतर और पाइन्दातर है.' रमज़ान का तीसरा अशरा चल रहा है और खत्म होने मे कुछ ही दिन बाकि हैं. बता दें,इन पाकीजा आयतों की रोशनी में रमजान के इस आखिरी अशरे (अंतिम कालखंड) और खास तौर से 24वें रोजे की फजीलत को (महिमा को) अच्छी तरह समझा जा सकता है. 

इस आयत में दुनियावी जिंदगी यानी नफ्सी ख्वाहिशात (क्रोध, माया, मान, लोभ जिन्हें जैन धर्म में कषाय कहा जाता है और ईसाई धर्म में मटेरियलिस्टिक डिजायर्स) को छोड़ने और आखिरत से रिश्ता जोड़ने की बात कही गई है. आखिरत से मुराद (आशय) दरअसल पारलौकिक यानी भविष्य की स्थिति से है. मतलब यह हुआ कि दुनियावी जिंदगी के बाद यानी मरणोपरांत की स्थिति ही आखिरत है.

इसी से जुड़े यहां दो सवाल हैं. एक तो आखिरत से रिश्ता क्यों जोड़ें? दूसरा, आखिरत से रिश्ता कैसे जोड़ा जाए? तो उनके जवाब हैं-

पहले सवाल का ताल्लुक है तो कुरआने-पाक की मजकूर (उपर्युक्त) सत्रहवीं आयत में इसका जवाब है. आखिरत (पारलौकिक स्थिति/ मरणोपरांत भविष्य) से रिश्ता जोड़ें क्योंकि आखिरत 'बहुत बेहतर' है (यानी परम श्रेष्ठ है) और 'पाइन्दातर है.' (यानी अनंत शुभकारी/ जयकारी है).

अब दूसरे सवाल (आखिरत से रिश्ता कैसे जोड़ा जाए?) का जवाब रमजान का यह आखिरी अशरा खुद-ब-खुद है. चूंकि यह दोजख (नर्क) से निजात (मुक्ति) का अशरा (कालखंड) है. यानी निजात (मुक्ति) के लिए रम्ज करें. रमजान दरअसल 'रम्ज' से ही बना है. 'रम्ज' के मानी हैं रुकना या कंट्रोल करना.

जब रोजादार अपनी नफ्सी ख्वाहिशात पर रोक लगाकर (रम्ज करके) अल्लाह (ईश्वर) की शरई तरीके से इबादत करता है तो यह इबादत ही आखिरत के खाते की पूंजी है.

जानें 29 मई को कितने बजे होगी रोजे की इफ्तारी

जानिए कितने बजे होगा 28 मई का रोजा इफ्तार

अब वैज्ञानिक चंद्र कैलेंडर से देख मना पाएंगे ईद, नहीं करना होगा चाँद निकलने का इंतज़ार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -