रालेगणसिद्धि में भी है सूखा, पानी के टैंकर पर लोग है आश्रित
रालेगणसिद्धि में भी है सूखा, पानी के टैंकर पर लोग है आश्रित
Share:

रालेगणसिद्धि : महाराष्ट्र के कई जिले भारी सूखे की चपेट में है। इनमें प्रसिद्ध आंदोलनकारी अन्ना हजारे का गांव रालेगणसिद्धि भी है। अन्ना हजारे अहमदनगर जिले में जल संरक्षण और वाटरशेड परियोजना को लेकर प्रसिद्ध है, फिर भी उन्हीं के गांव में तीन टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है। अन्ना के एक सहयोगी के अनुसार, बीते एक महीने से तीन टैंकर ही गांव में पानी सप्लाई कर रहे है।

पिछली बार इस गांव ने करीब तीन दशक पहले पानी के टैंकर देखे थे। उसके बाद अन्ना हजारे ने गांव और उसके आसपास वाटरशेड परियोजना लागू की थी। पानी के टैंकरों पर आश्रित इस गावं के जलाशय भी सूख चुके है। इस पर अन्ना ने कहा कि ग्रामीणों ने संरक्षित भूजल का इस्तेमाल करने के लिए बोरवेलों का उपयोग किया है।

इस गांव में 300 बोरवेल हैं और हमने उसे गांव के मानचित्र से बंद करने का फैसला किया है। 110 बोरवेलों जो 200 फुट से भी अधिक गहरे हैं को भरने का काम पहले ही शुरू हो चुका है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -