आज के दिन सभी भाई-बहनों के लिए खास दिन है क्योंकि आज रक्षाबंधन का त्यौहार जो है. इस दिन का हर भाई-बहन बेसब्री से इंतजार करते हैं. चाहे वो सालभर लड़ाई-झगड़ा करे लेकिन मन में सभी के प्यार भरा होता है. राखी के इस मौके पर सभी अपनी भाई-बहन को खुश करने के लिए सरप्राइज़ गिफ्ट उन्हें देते हैं. अगर आप इस बार अपनी बहन या भाई के लिए कोई गिफ्ट नहीं ला पाए है तो कोई बात नहीं हम आपके लिए कुछ खास राखी स्पेशल मैसेज लेकर आए है जिसे पढ़कर आपके भाई या बहन आपसे बहुत खुश हो जाएगी.
साथ पले और साथ बढ़े हैं हम,
खूब मिला बचपन में प्यार,
इसी प्यार को याद दिलाने
आया ये राखी का त्यौहार।।
- रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
चंदन का टीका औ रेशम का धागा,
सावन की सुगंध औ बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार,
मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार।।
रंग बिरंगे मौसम में, सावन की घटा छाई !
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आई !!
बहनों के हाथों से सजी आज भाई की कलाई !
सभी देश वासियों को रक्षाबंधन की बधाई!!
याद है हमें… हमारा वो बचपन,
वो लड़ना वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इसी प्यार हो बढ़ाने आया है,
रक्षाबंधन का ये त्यौहार!!
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएॅं!!
भगवान हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने मां को बनाया
और मां हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती,
इसीलिए भगवान ने बहन को बनाया।।
रिश्ता हम भाई बहन का,कभी खट्टा कभी मीठा,
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है