मानूसन सत्र में हंगामे की बारिश, स्थगित हुई राज्यसभा
मानूसन सत्र में हंगामे की बारिश, स्थगित हुई राज्यसभा
Share:

नई दिल्ली : आखिरकार संसद का मानसून सत्र आज प्रारंभ हो ही गया। संसद के सदन की शुरूआत आज राष्ट्रगान से हुई तो वहीं जमकर हुए हंगामे के बीच दोपहर 12 बजे तक के लिए राज्यसभा की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया। दरअसल विपक्ष ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के मसले पर जमकर हंगामा मचाया है। इस दौरान विपक्ष ने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा ने जानबूझकर आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को डाॅक्युमेंट दिए। सुषमा को इस मसले पर जवाब देना होगा। इस मसले पर केंद्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तुरंत जवाब देगी। सरकार हर बात का सामना करने के लिए तैयार है।

इस मसले पर सरकार चर्चा के लिए तैयार है। इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद आनंद शर्मा ने सवाल किया कि ललित मोदी के खिलाफ ब्लू काॅर्नर नोटिस था लेकिन इसके बाद भी सरकार ने उन्हें डाॅक्यूमेंट उपलब्ध करवाए। सरकार का यह कदम सही नहीं था। मामले में राज्सभा में जमकर हंगामा मचा जिसे देखते हुए सदन की कार्रवाई दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसके पूर्व मप्र से सांसद दिलीप सिंह भूरिया को श्रद्धांजलि दी गई। इस्माईल हुसैन को भी श्रद्धांजलि दी गई। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -