राजे ने कहा-कलेक्टर्स निभाए लीडर की भूमिका
राजे ने कहा-कलेक्टर्स निभाए लीडर की भूमिका
Share:

जयपुर : राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि जिले के कलेक्टर्स अपने-अपने क्षेत्रों में न केवल लीडर की भूमिका का निर्वहन करें वहीं जनता की समस्याओं को भी दूर करें। राजे ने कलेक्टर्स से कहा है कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का मुख्य कार्य करने में वे कोताही न बरते।

मुख्यमंत्री ने सभी पुलिस अधीक्षकों से भी कानून व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिये कहा। राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरूवार को चार दिवसीय कलेक्टर्स और एसपी काॅन्फ्रेंस की शुरूआत हुई। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मुख्यमंत्री राजे ने संबोधित करते हुये कलेक्टर्स और एसपी को बेहतर काम करने की नसीहत दी।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य की जनता को खुश रखने का पूरा प्रयास किया है। वे यह चाहती है कि लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने में परेशानी नहीं आये। मुख्यमंत्री ने कहा कि कलेक्टर्स और एसपी समर्पित भाव से कार्य करें, जनता की तकलीफ को अपना समझेंगे तो निश्चित ही जनता उनके कार्यों को हमेशा याद रखेगी।

वसुंधरा राजे: तंत्र शिक्षा को बढ़ावा देना ज़रूरी, संस्कृत विश्वविद्यालय में पढ़ाई जाए

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -