कोलकाता : चेन्नई सुपर किंग्स के साथ पहले संस्करण से ही जुड़े बल्लेबाज सुरेश रैना ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 3,500 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। रैना आईपीएल में 3,500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। रैना गुरुवार को ईडन गरडस में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के 30वें मैच में मात्र आठ रनों की पारी खेल सके, इसके बावजूद उन्होंने अपने नाम यह उपलब्धि दर्ज करवा ली।
रैना ने आईपीएल के 123 मैचों की 119 पारियों में 19 बार नाबाद रहते हुए 3,506 रन बनाए हैं। आईपीएल में एकमात्र शतक लगाने वाले रैना इस दौरान 24 अर्धशतक लगा चुके हैं। इस दौरान रैना ने 307 चौके और 143 छक्के लगाए हैं। इसी मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने भी आईपीएल में अपने 3,000 रन पूरे कर लिए। गंभीर भी इस मैच में हालांकि ज्यादा कुछ नहीं कर सके और दो छक्कों की मदद से 19 रन बना सके।
गंभीर के नाम आईपीएल के 111 मैचों की 110 पारियों में 10 बार नाबाद रहते हुए 3,015 रन हैं। गंभीर ने इस दौरान 26 अर्धशतक लगाए हैं। आईपीएल में 3,000 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में रैना, गंभीर के अलावा मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का नाम है। रोहित के नाम आईपीएल की 119 मैचों की 115 पारियों में 3147 रन है।
NTIPL reserves the right to delete, edit, or alter in any manner it sees fit comments that it, in its sole discretion, deems to be obscene, offensive, defamatory, threatening, in violation of trademark, copyright or other laws, or is otherwise unacceptable.