नए जमाने की नई ट्रेन को प्रभु ने दिखाई हरी झंडी
नए जमाने की नई ट्रेन को प्रभु ने दिखाई हरी झंडी
Share:

भुवनेश्वर : लम्बी प्रतीक्षा के बाद आखिर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने नए जमाने की नई ट्रेन को रविवार को हरी झंडी दिखा ही दी. उन्होंने विस्टाडोम कोच के साथ विशाखापट्टनम और अराकू के बीच एक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि नये कोच में शीशे की छत, एलईडी लाइट, घुमावदार सीटें, जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली होगी जो यात्रा को और सुगम बनाएगी.

उल्लेखनीय है कि यहां भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने के लिये आये प्रभु ने महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में लाइफ लाइन एक्सप्रेस को झंडी दिखाई और कहा कि इससे गरीब मरीजों को काफी मदद मिलेगी. प्रभु ने एक रेलवे केंद्र की आधारशिला रखी.

बता दें कि विशाखापट्टनम और अराकू के बीच एक आधुनिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रभु ने कहा कि विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन की तस्वीरें साझा कर खुशी का अनुभव कर रहा हूं. इस ट्रेन में शीशे की छत, एलईडी लाइटें, घुमावदार सीट और जीपीएस आधारित इंफो सिस्टम लगे हैं. रेल मंत्री ने कहा कि इस ट्रेन से यात्रा करने पर यात्रियों को ज्यादा आनंद की अनुभूति होगी. यात्रियों को प्रकृति का शवाब देखने को मिलेगा.

यह भी देखें

अब ट्रेनें दौड़ेंगी 200 किलोमीटर की रफ्तार से!

रेलवे मंत्रालय के अंतर्गत मैनेजर, इंजीनियर सहित अन्य पदों पर भर्ती

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -