रेलवे, SSC जैसी समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी
रेलवे, SSC जैसी समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी
Share:

2017 में आने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें सामान्य- ज्ञान विशेष और पाएं सफलता जल्द ही, आपने देखा ही होगा की लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सम,अन्य- ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछे जाते है, तो चलो करते है तैयारी -
 
चन्द्रमा पर वायुमण्डल न होने का कारण है--- पलायन वेग

यदि किसी सरल लोलक की लम्बाई 4% बढ़ा दी जाये, तो उसका आवर्तकाल --- 2% बढ़ जायेगा

एक लड़की झूला झूल रही है। उसके पास एक अन्य लड़की आकर बैठ जाती है, तो झूले का आवर्तकाल --- अपरिवर्तित रहेगा

हम रेडियो की घुण्डी घुमाकर, विभिन्न स्टेशनों के प्रोग्राम सुनते हैं। यह सम्भव है ---अनुनाद के कारण

'वेन्चुरीमीटर' से क्या ज्ञात करते हैं? --- जल के प्रवाह की दर

चौराहों पर पानी के फुहारे में गेंद नाचती रहती है, क्योंकि --- पानी का वेग अधिक होने से दाब घट जाता है

यदि द्रव्यमान परिवर्तित हुए बिना पृथ्वी अपनी वर्तमान त्रिज्या की सिकुड़कर आधी रह जाये तो दिन होगा --- 12 घण्टे का

यदि किसी पिण्ड को पृथ्वी से 11.2  किलोमीटर/सेकेण्ड के वेग से फेंका जाये तो पिण्ड --- पृथ्वी पर कभी नहीं लौटेगा

उपग्रह में समय ज्ञात करने के लिए, अन्तरिक्षयात्री को क्या प्रयोग करना चाहिए? ---स्प्रिंग घड़ी

यदि पृथ्वी की त्रिज्या 1% कम हो जाये, किन्तु द्रव्यमान वही रहे तो पृथ्वी तल का गुरुत्वीय त्वरण --- 2% घट जायेगा

दाब का मात्रक है? --- पास्कल

खाना पकाने का बर्तन होना चाहिए ---उच्च विशिष्ट ऊष्मा का निम्न चालकता का

झरने में जब जल ऊँचाई से गिरता है तो उसका ताप --- बढ़ जाता है

केल्विन तापमापी में बर्फ़ का गलनांक होता है --- -0° K

बॉटनी शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है? --- ग्रीक

सामान्य -ज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न -2017 की परीक्षाओं के लिए उपयोगी

सरकारी नौकरी की करें तैयारी कुछ इस तरह से - जल्द पाएं सफलता

बैंक ,एसएससी, रेलवे की परीक्षाओं में शामिल होना चाहते है तो अवश्य पढ़ें

रेलवे और एसएससी की परिक्षाओं में सफलता के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -