किसान आंदोलन: किसानों के नाम पर सियासत गर्म, कल राष्ट्रपति से मिलेंगे राहुल-पवार

किसान आंदोलन: किसानों के नाम पर सियासत गर्म, कल राष्ट्रपति से मिलेंगे राहुल-पवार
Share:

नई दिल्ली: केंद्र द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच विपक्षी पार्टियों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेगा. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया मार्क्सिस्ट (CPI(M))  नेता सीतारम येचुरी ने कहा कि विपक्षी पार्टियों का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल कल शाम 5 बजे राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात करने वाला है.

सीताराम येचुरी ने आगे कहा कि, '' राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार और अन्य दिग्गज नेता शामिल होंगे. कोरोना वायरस प्रोटोकॉल की वजह से, सिर्फ 5 लोगों को राष्ट्रपति से मिलने की अनुमति दी गई है.'' वहीं NCP चीफ शरद पवार ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मिलने से पहले विवादास्पद कृषि कानूनों पर सामूहिक रूप से विचार-विमर्श करेंगे. 

आपको बता दें कि केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने की मांग करते हुए किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आज किसानों ने भारत बंद भी किया है. इस बंद का कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना, टीएमसी और समाजवादी पार्टी सहित लगभग 15 दलों ने समर्थन किया है. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम को 7 बजे किसान नेताओं से बात करने वाले हैं। 

दिग्विजय सिंह का RSS पर निशाना, कहा- सड़कों पर उतरें, किसान आंदोलन में हमारा साथ दें...

पोलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा- देश ने ख़रीदे इतने वैक्सीन के डोज

नेपाल ने माउंट एवरेस्ट की मापी नई ऊंचाई

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -