प्रतियोगिता परीक्षा में आने वाले भौतिक विज्ञान से जुड़े प्रश्न
प्रतियोगिता परीक्षा में आने वाले भौतिक विज्ञान से जुड़े प्रश्न
Share:

साइंस की एक स्ट्रीम फिजिक्स है, यह ऐसा सब्जेक्ट है जिसके बारे में बायोलॉजी के स्टूडेंट बरोइंग सब्जेक्ट कहते है जबकि मैथ्स सब्जेक्ट पसंद करने वालो का यह सब्जेक्ट फेवरेट होता है. पेश है आपके सामने प्रतियोगिता परीक्षा में आने वाले फिजिक्स से जुड़े कुछ प्रश्न

1. मुक्त रूप से निलम्बित चुम्बकीय सूई किस दिशा में टिकती है?

(A) उत्तर-पश्चिम दिशा (B) उत्तर-दक्षिण दिशा (C) उत्तर-पूर्व दिशा (D) दक्षिण-पश्चिम दिशा

(Ans : B)

2. एक स्थिर चुम्बक हमेशा दर्शाती है–

(A) उत्तर-उत्तर तथा दक्षिण-दक्षिण (B) उत्तर-दक्षिण तथा दक्षिण-उत्तर (C) पूर्व-पूर्व तथा पश्चिम-पश्चिम (D) इनमें से कोई नहीं

(Ans : A)

3. परमाणु बम में निम्न सिद्धान्त कार्य करता है–

(A) नाभिकीय संलयन (B) नाभिकीय विखण्डन (C) फ्लेमिंग का नियम (D) प्रकाश विद्युत् प्रभाव

(Ans : B)

4. कृत्रिम रेडियो सक्रियता द्वारा प्राप्त रेडियो सक्रिय समस्थानिकों का प्रयोग होता है–

(A) नाभिकीय खोजों में (B) कृषि में (C) रोगों के उपचार में (D) उपरोक्त सभी में

(Ans : D)

5. माइक्रोफोन का आविष्कारक है?

(A) डॉ. केविन कार्मोन (B) डॉ. जोइल एन्जेल (C) ग्राह्म बेल (D) स्टीफन हाकिंग

(Ans : C)

6. भारी जल किसका ऑक्साइड है– (A) जर्मेनियम का (B) ड्यूटोरियम का (C) पारा का (D) यूरेनियम का

(Ans : B)

7. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन न्यूटन के गति विषयक तृतीय नियम से सम्बन्धित है?

(A) इसे क्रिया-प्रतिक्रिया का नियम भी कहा जाता है (B) क्रिया तथा प्रतिक्रिया सदैव अलग-अलग पिण्डों पर लगती है (C) राकेट का आगे बढ़ना इसका उदाहरण है (D) उपरोक्त सभी

(Ans : D)

8. ध्वनि का वेग भिन्न-भिन्न माध्यमों में–

(A) समान होता है (B) भिन्न-भिन्न होता है और ठोस में सबसे अधिक होता है

(C) भिन्न-भिन्न होता है और द्रव में सबसे कम होता है (D) भिन्न-भिन्न होता है और गैस में सबसे अधिक होता है

(Ans : B)

9. ताप के बढ़ाने पर चालक पदार्थों का वैद्युत् प्रतिरोध एवं वैद्युत् चालकता पर क्या प्रभाव पड़ता है?

(A) वैद्युत् प्रतिरोध बढ़ता है जबकि वैद्युत चालकता घटती है (B) वैद्युत् प्रतिरोध घटता है जबकि वैद्युत चालकता बढ़ती है (C) वैद्युत् प्रतिरोध एवं वैद्युत चालकता दोनों बढ़ते हैं (D) वैद्युत् प्रतिरोध एवं वैद्युत चालकता दोनों घटते हैं

(Ans : A)

10. ऐल्फा कण के दो इकाई धन आवेश होते हैं। इसका द्रव्यमान लगभग बराबर होता है–

(A) दो प्रोटॉनों के (B) हीलियम के एक परमाणु के

(C) दो पोजिट्रॉनों और दो न्यूट्रॉनों के द्रव्यमान के योग के (D) दो पोजिट्रॉनों के क्योंकि प्रत्येक पोजिट्रॉन में केवल एक धन आवेश होता है

(Ans : B)

ये भी पढ़े

इन तरीको को जान लिया तो नहीं भटकना पड़ेगा नौकरी के लिए

शिक्षामित्रों ने लगाया सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप

शीघ्र करे आवेदन, uppcl में ऑफिस अस्सिस्टेंट पद के लिए निकली भर्ती

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -