संसद का शीतकालीन सत्र ना बुलाए जाने पर भड़कीं प्रियंका, कहा- ये सरकार का अहंकार
संसद का शीतकालीन सत्र ना बुलाए जाने पर भड़कीं प्रियंका, कहा- ये सरकार का अहंकार
Share:

नई दिल्ली: केंद्र द्वारा लाए गए कृषि कानूनों खिलाफ किसानों का आंदोलन आज 22वें दिन भी जारी है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने किसान संत बाबा राम सिंह की कथित खुदकुशी को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। इसके साथ ही प्रियंका ने आरोप लगाते हुए कहा कि कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए संसद सत्र नहीं बुलाना सरकार के अहंकार और असंवेदनशीलता को दर्शाता है। बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र  इस बार कोरोना महामारी की वजह से नहीं होगा।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'कोरोना काल के बीच में संसद चलाकर भाजपा सरकार ने अरबपति मित्रों के लिए बनाए गए कृषि कानूनों को पारित कर दिया लेकिन किसानों की मांग पर, 11 किसानों की शहादत व बाबा राम सिंह की आत्महत्या के बावजूद किसान कानूनों पर चर्चा के लिए संसद नहीं खुल सकती। इतना ज्यादा अहंकार और असंवेदनशीलता।'

इससे पहले कांग्रेस ने दिल्ली के नजदीकी किसानों के विरोध प्रदर्शन वाले स्थान के लगभग सिख संत बाबा राम सिंह के कथित तौर पर आत्महत्या करने को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उसे अपनी जिद छोड़कर तत्काल 'कृषि विरोधी' कानूनों को वापस लेना चाहिए। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'करनाल के संत बाबा राम सिंह जी ने किसानों की दुर्दशा देखकर आत्महत्या कर ली। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं और श्रद्धांजलि।'

केजरीवाल सरकार ने किसानों के समर्थन में पेश किया संकल्प पत्र, कहा- कृषकों की मांग जायज़

ब्रेक्सिट व्यापार सौदे को लेकर ब्रिटेन की गृह मंत्री ने कही ये बात

प्रतीक-बैटरी मशाल के आवंटन पर एमएनएम ने चुनाव आयोग से किया संपर्क

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -