तिहाड़ जेल में एक कैदी की संदिग्ध हालत में मौत, पुलिस पर लगा हत्या का आरोप
तिहाड़ जेल में एक कैदी की संदिग्ध हालत में मौत, पुलिस पर लगा हत्या का आरोप
Share:

नई दिल्ली: देश की सबसे सुरक्षित माने जाने वाली तिहाड़ जेल में बंद एक कैदी की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनों के अनुसार उसकी जल्द ही रिहाई होने वाली थी। जेल प्रशासन का कहना है कि कैदी ने मंगलवार को जेल में फांसी लगाकर ख़ुदकुशी करने की कोशिश की थी, किन्तु उसे अचेत हालत में अस्पताल रेफर कर दिया गया था, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

वहीं मृतक के परिवार वाले पुलिस पर किसी साजिश के तहत हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मंगलवार से दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल की आइसीयू में भर्ती था। बीती रात दम तोड़ दिया था। सूचना मिलने पर पहुंचे मृतक कैदी के परिवार वालों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस को आनन-फानन में बल प्रयोग करके लोगों को तितर-बितर करना पड़ा। कैदी के परिवार की मानें तो वह 9 वर्ष से जेल में कैद था और जल्द ही उसकी रिहाई होने वाली थी।

हालांकि, पुलिस के आला अधिकारी इस मामले पर फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया है कि इस घटना की जांच कराई जाएगी और उसके बाद ही कुछ कहना संभव हो सकेगा। अगर घटना में पुलिस की कुछ भी गलती निकलकर सामने आती है तो उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऐलान से शेयर बाजार में बहार, तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड

एमी अवॉर्ड में सैक्रेड गेम्स-लस्ट स्टोरीज नॉमिनेट, इंडियन वेबसीरीज का धमाल

प्रेस वार्ता में वित्त मंत्री ने किए बड़े ऐलान, कंपनियों को दिया 1.45 लाख करोड़ का तोहफा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -