आ गया नया पॉकेट प्रिंटर, कही भी कभी करो प्रिंट
Share:

नई दिल्ली : अभी तक पोर्टेब स्मार्टफोन ,पॉवरबैंक आदि के बारे में सुना था लेकिन अब एक नयी स्टार्टअप कंपनी ने पोर्टेबल प्रिंटर पेश किया है. जिसे आप कही भी ले जा सकते है. इसे आप अपने बैग में रख सकते है और जेब में भी रख सकते है. ZUtA Labs नाम की एक स्टार्टअप कंपनी ने ऐसा ही 350 ग्राम वजनी प्रिंटर मार्केट में उतारा है. इसे कंपनी ने POCKET PRINTER या ROBOT PRINTER का नाम दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत करीब 314 डॉलर (21 हज़ार रुपए) रखी है.

यह छोटा सा प्रिंटर आसानी से किसी भी लैपटॉप ,स्मार्टफोन या कप्यूटर से कनेक्ट होकर काम कर सकता है. देखने में यह एक छोटे से बॉक्स की तरह दिखाई देता है. कनेक्ट होने के बाद प्रिंट कमांड देना के बाद यह खुद पेज पर लेफ्ट टू राइट मूव करता है और प्रिंट करता जाता है जैसे ही पेज ख़त्म होता है यह खुद रुक जाता है. एक माइक्रो USB पोर्ट के जरिए चार्ज होता है और 300 dpi तक की प्रिंट क्वालिटी देने में सक्षम है. इसकी बैटरी करीब एक घंटे तक चल सकती है जिस दौरान ये 60 पेज आसानी से प्रिंट कर देता है.

 

कम बजट में में यह है इस साल लांच हुए स्मार्टफोन

सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत हुई कम

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -