पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं में आए थे कुछ ऐसे प्रश्न
पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं में आए थे कुछ ऐसे प्रश्न
Share:

पिछली एसएससी,बैंक और रेलवे की समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं में पुच्छपूछे गए थे कुछ ऐसे प्रश्न जो आने वाली परीक्षाओं के लिए सहायक होगें.और अक्सर बहुत से प्रश्न पुराने पेपर से रिपीट होते है. इसलिए आप भी पढ़ें कुछ ऐसे प्रश्न -

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना देश में कब प्रारम्भ की गई?
-22 जनवरी, 2015 से

ऑस्कर पुरूस्कार विजेता संगीतकार ए.आर.रहमान के नाम पर किस देश  में सड़क का नाम रखा गया है?

-कनाडा में

17-A परियोजना का सम्बन्ध किससे है? 
-भारतीय नौसेना से

किस केंद्रीय मंत्रालय ने 476 शहरो को स्वच्छ भारत रैंकिंग दी है? 
-शहरी विकास मंत्रालय

सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फ़िल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के वर्तमान चेयरपर्सन कौन है?
-पहलाज निहलानी

भारतीय इतिहास से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न -
महिला शासिका रुद्राम्मादेवी किस राजवंश से सम्बंधित थी?
-काकतीय राजवंश

दिल्ली सल्तनत के किस सुलतान ने मंगोल पैटर्न पर दशमलव प्रणाली के आधार पर सेना को संगठित करने का प्रयास किया था? 
-अलाउद्दीन ख़िलजी

तराइन का पहला युद्ध किस वर्ष हुआ था?
-सन् 1191 ई.

कौनसा सुलतान स्वयं को 'नायाब-ए-खुदाई' कहता था? 
-बलबन

'तुजुक-ए-बाबरी' नामक ग्रन्थ किस भाषा में लिखा गया था?
-तुर्की

स्वतंत्रता आंदोलन से सम्बन्धित कुछ ऐसे प्रश्न -

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे?
-बदरुद्दीन तय्यबजी

1922 ई. में गया के इंडियन नेशनल कांग्रेस के अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे? 
-देशबन्धु चितरंजन दास

उर्दू साप्ताहिक पत्र 'अल हिलाल' किस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने शुरू किया था?
-मौलाना अबुल कलाम आज़ाद

स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस को कब फाँसी दी गई थी? 
-11 अगस्त, 1908 को

तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आज़ादी दूँगा' यह नारा किसने दिया था? 
-सुभाषचंद्र बोस ने

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न

पिछली एसएससी परीक्षाओं में पूछ गए थे कुछ ऐसे प्रश्न

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -