प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी और पाएं सफलता
प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी और पाएं सफलता
Share:

सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न अक्सर पूछे ही जाते है.अब चाहे वे विज्ञान, इतिहास या अन्य किसी भी क्षेत्र के क्यों न हो, तो आइए अब हम कुछ ऐसे प्रश्न पर चर्चा करते है .

कौन-सी धातु अम्लों के साथ प्रतिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस उत्पन्न करती है? 
उत्तर-कैल्सियम,

जापान के दो शहरों हिरोशिमा एवं नागासकी पर ​गिराए गए परमाणु बम में किस धातु का प्रयोग किया था? 
उत्तर-प्लूटोनियम का,

कौन सी धातु द्रव रूप में पायी जाती है?
उत्तर-पारा,

लैम्पों में प्रकाश उत्पन्न करने के काम में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है?
उत्तर-ऐसीटलीन,

कच्चे फलों को पकाने में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है?
उत्तर-ऐथिलीन,

किस किसी परमाणु के रासायनिक गुण निम्न किस पर निर्भर करते है?
उत्तर- परमाणु क्रमांक पर,

आयु निर्धारण में कार्बन के किस समस्थानिक का उपयोग करते है?
उत्तर-C14, 

नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का उपयोग का किस रूप में किया जाता है?
उत्तर-न्यूट्रान मंदक के रूप में,

सूर्य के उच्च ताप का कारण क्या है?
उत्तर-हाईड्रोजन का नाभिकीय संलयन,

SI पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है?
उत्तर-डायोप्टर, 

एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर का ताप होता है?
उत्तर-37° सेल्सियस, 

ध्वनि तरंगें किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करती है? 
उत्तर-परावर्तन, 

प्रकाश का रंग निश्चित किया जाता है?
उत्तर-तरंगदैर्ध्य द्वारा, 

फैराडे का नियम किस प्रक्रिया से सम्बन्धित है?
उत्तर-इलेक्ट्रोलाइसिस, 

लोहा का क्यूरी ताप होता है? 
उत्तर-780°C, 

किसी द्रव में एक कोलॉइडी तन्त्र एक द्रव में परिक्षेपित करने पर कहलाता है?
उत्तर-विलय (सॉल), 

सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है? 
उत्तर-नाभिकीय संलयन से, 

उदासीनीकरण क्रिया में बनता है? 
उत्तर-लवण तथा जल, 

सभी गैसों आयतन प्राप्त करते हैं जब तापक्रम है? 
उत्तर-273°C,

यदि किसी क्रिया में कोई उत्पाद उत्प्रेरक का कार्य करता है, तो उसे कहते है?
उत्तर-स्व-उत्प्रेरक, 

SSC CGL, SSC CPO, SSC CHSL जैसी अन्य परीक्षाओं में पूछे जाते है कुछ ऐसे प्रश्न

बैंक, एसएससी की परीक्षाओं की करें तैयारी और पाएं सफलता

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -