सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए आवश्यक होगें ऐसे प्रश्न
सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए आवश्यक होगें ऐसे प्रश्न
Share:

आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की सामान्य -ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

राष्ट्रपति यदि इस्तीफा देना चाहे तो किसे सौंपेगा ? उपराष्ट्रपति

किस राज्य में लोकसभा की सर्वाधिक सीटें हैं ? 80, उत्तर प्रदेश

भगवान महावीर का जन्म कहाँ हुआ ? कुंडाग्राम (वैशाली)

चौथी बौध कौंसिल कब, कहाँ और किसके संरक्षण में हुई ? 98 AD, कुंडलवन (कश्मीर), कनिष्क

पृथ्वी अपनी धुरी पर कितने कोण पर झुकी है ? 23.5 डिग्री

वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी है ? 21 %

वायुमंडल में कार्बनडाइऑक्साइड की मात्रा कितनी है ? 0.03%

ब्रॉड गेज रेलवे लाइन की चौड़ाई कितनी होती है ? 1.676 मी.

भारत में पशुओं का सबसे बड़ा मेला कहाँ भरता है ? सोनपुर (बिहार)

38वीं पैरेलल किन दो देशों को बाँटती है ? उत्तर और दक्षिण कोरिया

अष्टाध्यायी’ किसने लिखी ? पाणिनि

बल्ब का फिलामेंट किसका बना होता है ? टंगस्टन

तीसरी बौध कौंसिल कब, कहाँ और किसके संरक्षण में हुई ? 250 BC में, पाटलिपुत्र में अशोक के शासनकाल में

‘त्रिपिटक’ किस धर्म के ग्रंथ हैं और किस भाषा में लिखे गए हैं ? बौद्ध धर्म, पाली

भारतीय प्रायद्वीप का क्या नाम है ? दक्कन का पठार

गुजरात से गोवा तक समुद्री तट क्या कहलाता है ? कोंकण

अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कितने द्वीप हैं ? 324

42वें संविधान संशोधन द्वारा कौनसे 2 शब्द प्रस्तावना में जोड़े गए ? धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी

एक रुपए के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं ? सचिव, वित्त मंत्रालय

संसद के दो सत्रों के बीच अधिकतम अवधि कितनी हो सकती है ? 6 मास

ऋतुसंहार’, ‘कुमारसंभव’, ‘रघुवंशम’ किसकी रचनाएँ हैं ? कालिदास

अजन्ता और एलोरा की गुफाएँ कहाँ हैं ? औरंगाबाद (महाराष्ट्र)

महाबलीपुरम के रथ मंदिर किसने बनवाए थे ? पल्लव राजा नरसिंहबर्मन नें

भारत के कितने प्रतिशत भू-भाग पर वन हैं? 19%

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क कहाँ स्थित है ? नैनीताल के पास (उत्तराखंड)

‘बर्डी’, ‘ईगल’, ’बोगी’, ‘पार’, ‘टी’, ‘होल-इन-वन’, शब्द किस खेल से संबंधित हैं ? गोल्फ

साम्भर झील जिससे नमक बनता है किस राज्य में है ? राजस्थान

गुलाम वंश का कौनसा शासक चौगान (पोलो) खेलते समय घोड़े से गिरकर मृत्यु को प्राप्त हुआ ? कुतुबुदीन ऐबक

‘गीत गोबिंद’ किसने लिखी ? जयदेव

 खुजराहो के मंदिर किस वंश के शासकों ने बनवाए ? चंदेल

आने वाले कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी के लिए कुछ खास

चलो सरकारी नौकरी पाने के लिए करें तैयारी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -