प्रतियोगी परीक्षा विशेष सामान्य ज्ञान की करें तैयारी
प्रतियोगी परीक्षा विशेष सामान्य ज्ञान की करें तैयारी
Share:

आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की सामान्य -ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

शेखावाटी के गांधी किसे कहा जाता है?
- बद्रीनारायण सोढाणी को

लीलटांस पुरस्तक के रचयिता हैं?
- कन्हैया लाल सेठिया

ऊंट श्रंगार का वर्णन किस गीत में किया जाता है?
- गोरबंद

राजस्थान का खजुराहो कहा जाता है?
- किराडू का मंदिर (बाडमेर)

राजस्थान का राज्य नृत्य कौनसा है?
- घूमर

राष्ट्रपति अपना त्याग पत्र किसे सौंपते हैं?
- उपराष्ट्रपति को

राज्य सभा का पदेन सभापति कौन होता है?
- उपराष्ट्रपति

वर्तमान में भारत के नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार है?
-छह

दुनिया का सबसे बड़ा रेल जंक्शन कहां है?
- शिकागो

करमा कग्यू बौद्ध पंथ के मुखिया व सत्रहवें करमापा कौन हैं?
- उग्येन त्रिनले दोरजे

हांगकांग स्थित पॉलिटिकल एंड इकोनोमिक रिस्क कंसल्टेंसी लिमिटेड द्वारा हाल ही जारी भ्रष्ट्र देशों की सूची में भारत कौनसे स्थान पर है?
-चार

 भारत ने अब तक कितने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेले हैं?
- पांच

राजस्थान में किस जगह बाघ संरक्षण प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाना प्रस्तावित है?
- जयपुर के शाहपुरा में

किस लेखक ने महात्मा गांधी पर विवादास्पद किताब लिखी है?
- जोसेफ लेलीवेंड

राजस्थान के किस होटल को पर्यटन के क्षेत्र में पांच सितारा होटल का पुरस्कार मिला है?
- जयपुर के जल महल को

राजस्थान का एकीकरण कब हुआ?
- तीस मार्च 1949

भारत के प्रथम गृह मंत्री जिन्होंने राजस्थान का उद्घाटन किया?
-सरदार वल्लभ भाई पटेल

अक्षय तृतीया किस हिंदी माह में आता है?
- वैशाख

राजस्थान एटोमिक पावर स्टेशन कहां है?
-रावतभाटा

भारत में कितने परमाणु बिजलीघर हैं?
- बीस

आईएईए के अनुसार कोई भी व्यक्ति साल में कितने रेडिएशन के संपर्क में आता है तो उसे कैंसर का खतरा हो जाता है?
- सालभर में 100 मिलिसीवर्ट

राजस्थान में सबसे लंबी पगड़ी बनाने का रिकार्ड है?
-जोधपुर के एमडी रंगरेज के नाम। इन्होंने 450 मीटर लंबी पगड़ी बनाई

किस भारतीय साहित्यकार को रूस का पुश्किन पुरस्कार देने की घोषणा हुई है?
- आलोक श्रीवास्तव को उनकी पुस्कर आमीन के लिए?

कांग्रेस के 125 वर्ष पूरे होने पर कौनसी पुस्तक का प्रकाशन किया गया ?
-कांग्रेस एंड द मेकिंग ऑफ द इंडियन नेशन

सचिन तेंडुलकर ने 50वां शतक किस देश के खिलाफ बनाया ?
- दक्षिण अफ्रीका

भारतीय रेल का विश्व में कौनसा स्थान है?
- चौथा

खाना बनाने वाली एलपीजी गैस में किसका मिश्रण होता है?
- प्रोपेन, ब्यूटेन और पेंटेन

पीतल में कौनसी धातुओं का मिश्रण होता है?
- जस्ता व तांबा

कांसा में किस धातु का मिश्रण होता है?
- टिन व तांबा

करें -बैंक, रेलवे और एसएससी जैसी परीक्षाओं की तैयारी

एसएससी की परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते है ऐसे प्रश्न

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -