Competitive exam 2017 की तैयारी के पढ़ें कुछ खास
Competitive exam 2017 की तैयारी के पढ़ें कुछ खास
Share:

Competitive exam 2017 -प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है, तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

भारत की जनसंख्या वृद्धि के इतिहास में कौन-सा वर्ष ‘महाविभाजन का वर्ष’ कहलाता है→1921

भारत में सबसे अधिक कॉफी उत्पन्न करने वाला राज्य कौन-सा है→कर्नाटक

भारत का कौन-सा राज्य सर्वाधिक ‘अभ्रक’ उत्पादन करता है→बिहार

अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में द्वीपों की संख्या कितनी है→250

संख्या की दृष्टि से झारखण्ड की सबसे बड़ी जनजाति कौन-सी है→संथाल

भारत की तटरेखा की कुल लंबाई लगभग कितनी है→8000 किलोमीटर

शेवाराए पहाड़ियाँ’ कहाँ अवस्थित हैं→तमिलनाडु

भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस एक का जनसंख्या घनत्त्व सबसे कम है→अरुणाचल प्रदेश

लक्षद्वीप में कुल कितने द्वीप हैं→37

भारत में सर्वाधिक गेहूँ उत्पादक राज्य कौन-सा है→उत्तर प्रदेश

भारत के किस राज्य में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्त्व पाया जाता है→पश्चिम बंगाल

लौह अयस्क उत्पादन के लिए झारखंड का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण ज़िला कौन-सा है→सिंहभूम

त्रिवेणी नहर’ में किस नदी से पानी आता है→गंडक नदी

बिहार का विभाजन कर कौन-सा नया राज्य बना है→झारखण्ड

जमशेदपुर किस नदी के किनारे अवस्थित है→स्वर्णरेखा नदी

भारत का सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र कौन-सा है→झरिया

भारत में मैग्रोव वनस्पति विस्तृत रूप में कहाँ पाई जाती है→सुन्दरवन

भारत में प्रथम जैव मंडल आरक्षित क्षेत्र कौन-सा है→नीलगिरी

‘ग्रांड बैंक’ कहाँ स्थित है→अटलांटिक महासागर

प्राचीन भारतीय भौगोलिक मान्यता के अनुसार भारतवर्ष किस द्वीप का खण्ड था→जम्बूद्वीप

1992-1993 में किसकी उपज इतनी प्रचुर मात्रा में हुई कि उसे एक कीर्तिमान माना गया→दलहन

नेयवली ताप विद्युत संयंत्र’ का भरण किससे किया जाता हैं→तृतीयक कोयला से

भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थान है→लेह

भारत में जनसंख्या घनत्त्व की दृष्टि से सबसे विरल प्रदेश कौन-सा है→जम्मू-कश्मीर

माउण्ट एवरेस्ट पर्वत किन दो देशों की सीमा बनाता है→नेपाल और चीन

सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-7) कहाँ से कहाँ तक है →वाराणसी से कन्याकुमारी तक

टेक्नोलॉजी मैनेजर एवं कंप्यूटर ऑपरेटर पदों पर आई वैकेंसी

रेलवे ,एसएससी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान

सरकारी नौकरी पाना चाहते है -तो करनी होगी कुछ इस तरह से तैयारी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -