प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान विशेष
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान विशेष
Share:

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है.तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है.वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-विज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

किसी गैस का अणुभार उसके वाष्प घनत्व का कितना होता है ?
Ans- दुगुना

गोपथ ब्राह्मण’ किस वेद से सम्बन्ध्ति है ?
Ans- अथर्ववेद

मानकीकरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठन की स्थापना किस वर्ष की गई ?
Ans- 1947 ई. में

कोटोपैक्सी पर्वत किस देश में स्थित है ?
Ans- इक्वेडोर में

एक कोशिकीय जीवों का अध्ययन सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने किया ?
Ans- ल्यूवेनहाॅक ने

केवल किसके प्रयोग के लिए भुगतान को आर्थिक लगान कहते हैं ?
Ans- भूमि के प्रयोग के लिए

इल्तुतमिश के राज दरबार में किस इतिहासकार को संरक्षण मिला था ?
Ans- मिन्हाज-उस-सिराज को

मानकीकरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
Ans- जेनेवा, स्विट्जरलैंडद्ध में

लोहे पर जंग लगाना किसका उदाहरण है ?
Ans- आॅक्सीकरण का

मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?
Ans- प्रधानमंत्री

एन्जियोस्पर्म के किस कुल से गन्ना संबद्ध है ?
Ans- ग्रेमिनेसी कुल से

ॠग्वेद में दीर्घकालीन या आजीवन अविवाहित कन्या को क्या कहा गया ?
Ans- अमाजू

ग्रीनपीस इन्टरनेशनल’ का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
Ans- एम्सटर्डम में

विश्व का सबसे उंचा पठार कौन-सा है ?
Ans- तिब्बत का पठार

शेन वार्न सेंचुरी-माई टाॅप 100 टेस्ट क्रिकेटर्स’ किसकी लिखी पुस्तक है ?
Ans- शेन वार्न

भारत में पहली कृषि जनगणना किस वित्तीय वर्ष में हुई थी ?
Ans- 1970 - 71 में

ॠग्वेद में ‘दस्यु’ शब्द किसके लिए प्रयुक्त है ?
Ans- अनार्यों के लिए

अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपग्रह संगठन’ की स्थापना किस वर्ष की गई ?
Ans- 1979 ई. में

सेब का खाने योग्य भाग क्या कहलाता है ?
Ans- गुद्देदार पुष्पासन

आने वाली प्रतियोगी परीक्षा के लिए - विशेष सामान्य ज्ञान

रेलवे, बैंक एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -