महिला ने करवाया प्रेग्नेंट डॉग का फ़ोटोशूट, तस्वीरें हो रहीं वायरल
महिला ने करवाया प्रेग्नेंट डॉग का फ़ोटोशूट, तस्वीरें हो रहीं वायरल
Share:

आज के समय में हर किसी को फ़ोटोशूट करवाना बड़ा अच्छा लगता है। वैसे यह अब एक आम चलन हो चला है। प्री-वेडिंग से लेकर Maternity फ़ोटोशूट तक आजकल हर कोई तैयार रहता है। शादी में, सगाई में हर जगह लोग फोटोशूट करवाते हैं। वैसे हर कोई अपने जीवन के ख़ूबसूरत पलों को तस्वीरों में क़ैद करना चाहता है। ऐसे में आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं Maternity फ़ोटोशूट जो देखने के बाद आपको अपनी आँखों पर यकीन नहीं होगा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shauna Kiely Photography (@shaunakiely_photography)

जी दरअसल यह फोटोशूट किसी इंसान का नहीं बल्कि एक जानवर का है। Texas की रहने वाली Caitie Evers एक डॉग लवर हैं। हाल ही में उन्होंने एक प्रेग्नेंट डॉग को सड़कों से रेस्क्यू किया है और उसी का फोटोशूट भी करवाया है। खबरों के अनुसार मम्मी डॉग का नाम Lily-Mae है। वैसे आप देख सकते हैं Caitie ने Lily-Mae का एक बेहद ही ख़ूबसूरत Maternity फ़ोटोशूट करवाया है। हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में Caitie ने बताया, "Lily-Mae सड़कों पर प्रेग्नेंट हुई थी और ये सौभाग्य की बात है कि वो हमें ऐसी अवस्था में मिली। यदि उसने उचित घर के बिना जन्म दिया होता तो उसके बच्चे जीवित नहीं होते।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Chip N Snip (@chip_n_snip)

आपको हम यह भी बता दें कि Lily-Mae एक गोल्डन रिट्रीवर है। वैसे फूलों से बना टियारा और एक केप पहने Lily का फ़ोटोशूट बहुत ही सुन्दर अंदाज में किया गया है। इन सभी तस्वीरों में Lily बहुत ख़ुश नज़र आ रही है। ऐसी भी खबर है कि फ़ोटोशूट करवाने के कुछ दिन बाद ही Lily-Mae ने 8 बेहद ही क्यूट पपीज़ को जन्म दिया है और उसके सभी बच्चे अच्छे और हस्ट-पुष्ट है।

किसानों की मांगें नहीं मानी तो करूंगा 'अंतिम' आंदोलन, 83 वर्षीय अन्ना हजारे ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी

दोगुनी की जाए हाई कोर्ट के जजों की संख्या, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल

न्यू ईयर पर योगी सरकार की गाइडलाइन्स जारी, नियमों का उल्लंघन पड़ेगा भारी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -