सिद्धिया प्राप्त करने के लिए करे शिव जी की पूजा
सिद्धिया प्राप्त करने के लिए करे शिव जी की पूजा
Share:

अगर कोई शिवभक्त भगवान शिव की पूजा सच्चे मन से करता है तो उसे कई तरह की शक्तिया प्राप्त होती हैं. ऐसी ही सिद्धियां गणेशजी, हनुमानजी, नंदी और कच्छप के पास भी हैं.

आइये जानते है उन सिद्धियों के बारे में-

1-भगवान गणेश की पूजा सबसे पहले की जाती हैं. गणेश जी के हाथ में अंकुश है जो संयम की चेतावनी देता है. कमल, निर्लेप पवित्रता का, पुस्तक उच्च उदार विचारधारा का और मोदक मधुर स्वभाव का प्रतीक है. वे मूषक जैसे छोटे जीव को भी प्रेम से अपनाते हैं. जो भी शिवत्व की ओर बढ़ना चाहता है उसे कसौटी पर कसने के लिए द्वारपाल के रूप में गणेश जी उपस्थित हैं.

2-श्रीरामभक्त हनुमानजी का आदर्श है सेवा और संयम. ब्रह्मचर्य उनके जीवन का मूल सिद्धांत है. वे सदैव श्रीराम के सहयोगी रहे हैं. ऐसी तत्परता और सेवा भाव से ही शिव की पात्रता मिलती है. अगर इनकी दिव्यता जीवन में न आई तो शिव आत्मा का साक्षात्कार नहीं हो सकेगा.

3-भगवान विष्णु के कच्छप अवतार में परमेश्वर शिव कि सेवा में सदैव लीन रहते हैं. शास्त्रों में कच्छप को मस्तिष्क का प्रतीक माना गया है. कच्छप कभी भी नंदी की ओर जाते हुए दिखाई नहीं देते, अपितु नंदी और कच्छप दोनों ही शिव की ओर बढ़ते दिखाई देते हैं.

यहाँ स्थित है भगवान शिव का महामृत्युंजय मंदिर

कुवारी लडकिया करे शिव जी की पूजा माता पार्वती के साथ

मीनाक्षी मंदिर जहाँ हुआ था शिव और पार्वती का विवाह

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -