लैपटॉप से भी हल्की इस मशीन से आप एक मिनट में सुखा सकते है कपडे
लैपटॉप से भी हल्की इस मशीन से आप एक मिनट में सुखा सकते है कपडे
Share:

जब भी आप कही घूमने जाते है तो आपके पास धोने के लिए बहुत सारे कपडे जमा हो जाते है. इन गंदे बदबूदार कपड़ो से आप परेशान हो जाते है. अब हर जगह आप अपनी वॉशिंग मशीन को साथ तो नही लेकर जा सकते है. जो आपके कपडे धोकर सुखा सके. पर अब एक ऐसी मशीन है जो आपके कपडे धोकर सुखा भी देगी. यह मशीन आपका बोझ भी नही बढ़ाएगी.

एक छात्र माथ्यू कॉरी ने ऐसी मशीन का निर्माण किया है जो एक मिनट में ही आपके कपडे सुखा देगी. इस मशीन का वजन 400 ग्राम है. इस मशीन में छेद बनाये गए है जो आपके गीले कपड़ो का पानी सोखकर उसे भाप में बदल देगा. इस मशीन मे दो प्लेटो का इस्तेमाल किया गया है जिनके बीच कपड़ो को रखना होता है. कपड़ो को रखकर इसे बंद कर दीजिये एक मिनट मे आपके कपड़े सुख जाएंगे.

माथ्यू कॉरी के दिमाग मे यह मशीन बनाने का विचार तब आया जब उन्होने अपने ट्रेवलिंग के समय बसो की खिड़कियों पर अपने कपड़े सुखाते है. कॉरी ने सोचा कि ऐसी मशीन का निर्माण किया जाए जिसे सभी आसानी से अपने साथ ले जा सके और कपड़े सूखा सके. कॉरी ने इस मशीन को डिजाइनरों और इंजीनियरों के साथ मिलकर तैयार किया है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -