पुलिस के हत्थे चढ़ा करोड़ों का ठगोरा

मुंबई : पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जिसने अमेरिकी लोगों से करोड़ों रूपये ठग लिये थे। लगातार शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जाल बिछाया तो वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिस करोड़ों के ठगोरे को पुलिस ने पकड़ा है उसका नाम जगदीश कनानी बताया जाता है और उसने फर्जी काॅल सेंटर के माध्यम से अमेरिकियों को करोड़ों का चूना लगा दिया।

मैं टैक्स आॅफिसर बोल रहा हूं

पुलिस ने बताया कि जगदीश कनानी और उसका साथ देने वाले लोगों ने फर्जी काॅल सेंटर खोला था। यहां से जगदीश व उसके साथी अमेरिका में उन लोगों को फोन ल गाते थे, जो टैक्स नहीं चुकाते है। ऐसे लोगों को फोन लगाकर धमकाते हुये रूपयों की वसूली का धंधा करते थे।

बताया जाता है कि टैक्स डिफाल्टरों को धाराप्रवाह अंग्रेजी में बात कर धमकाया जाता था। पुलिस ने बताया कि मीरा रोड़ पर जगदीश ने फर्जी काॅल सेंटर खोला था लेकिन धंधा ठगने का किया जाता था। अमेरिकियों को ठगने के लिये जगदीश ने अपने यहां उन लड़कियों को रखा था, जिन्हें अंग्रेजी अच्छी तरह से आती है। बताया जाता है कि आरोपी जगदीश ने अपने गौरखधंधे की ट्रिक विदेश से सीखी थी।

नोएडा से नौ नक्सली गिरफ्तार, हजारों के हथियार बरामद

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -