PM मोदी आयरलैंड और अमेरिका दौरे पर रवाना
PM मोदी आयरलैंड और अमेरिका दौरे पर रवाना
Share:

नई दिल्ली : आज PM नरेंद्र मोदी आयरलैंड के अपने एक दिवसीय दौरे पर रवाना हुए. वे 24 को यहां से अमेरिका ही जाएंगे. मोदी 24 से 28 सितंबर तक अमेरिका दौरे पर रहेंगे. अपने दौरे के दौरान PM मोदी आज आयरलैंड के प्रधानमंत्री एंडा केनी के साथ बातचीत करेंगे. यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला आयरलैंड दौरा है. इस वार्ता के दौरान PM आयरलैंड के साथ आपसी संबंध और आर्थिक संबंध बढ़ाने पर बातचीत करेंगे. इस दौरान मोदी वहाँ बसे भारतीय समुदाय से भी बातचीत करेंगे.

24 को होंगे अमेरिका रवाना 

भारतीय प्रधानमंत्री 24 सितंबर को आयरलैंड से ही अमेरिका के लिए रवाना होंगे. इस दौरान न्यूयार्क में मोदी 2015 के बाद के नए सतत विकास एजेंडे की औपचारिक स्वीकृति के लिए आयोजित संयुक्त राष्ट्र सतत विकास शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वह राष्ट्रपति ओबामा द्वारा शांति स्थापना पर आयोजित एक शिखर बैठक में भी हिस्सा लेंगे. इस दौरान भारत न्यूयार्क में एक शिखर बैठक आयोजित करेगा इसमें G-4 के नेता भाग लेंगे. इस बैठक का मुख्य एजेंडा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सुधार होगा. अपनी 5 दिवसीय यात्रा में मोदी सान जोस में 27 सितंबर को भारतीय समुदाय से भी मुलाक़ात करेंगे .

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -