पीएम ने नौका हादसे पर व्यक्त कीं संवेदनाऐं

पीएम ने नौका हादसे पर व्यक्त कीं संवेदनाऐं
Share:

कृष्णा  आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में नौका उलटने से लगभग 16 लोगों की मौत हो गई थी। ये पर्यटक बताए जा रहे हैं। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेद जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि, कृष्णा नदी में नौका उलटने का हादसा दर्दनाक है। मैं अपनी संवेदनाऐं प्रकट करता हूॅं। जो पीड़ित हैं,उनके परिजन को बल मिले और मेरी संवेदनाऐं उनके साथ हैं।

गौरतलब है कि, यहां की कृष्णा नदी में रविवार को कुछ लोग एक नौका में सवार होकर सैर कर रहे थे। यह नौका भवानी द्वीप से पवित्र संगम की ओर जा रही थी। रास्ते में इब्राहिमपत्तनम फेरी घाट पर नौका असंतुलित हो गई। नौका असंतुलित होकर पलट गई। इस नाव में 41 लोग सवार थे। हादसे में 16 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई।

इन लोगों में 9 महिलाऐं और 2 बच्चे शामिल हैं। कुछ लोग लापता बताए गए हैं। इन लोगों की तलाश की जा रही है। नदी में गोताखोरों को तलाश करने के लिए भेजा गया है। साथ ही नावों को निगरानी के लिए सक्रिय किया गया है। दूसरी ओर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल भी बचाव करने में लगा है।

प्रधानमंत्री के ओहदे का हमने किया सम्मान, मोदी करते थे अपमान

विधानसभा चुनाव: दुबारा किसी प्रत्याशी को टिकट नहीं देगी भाजपा

पीएम का मनीला में आज दूसरा दिन, होगी महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चा

कांग्रेस का आरोप, गुजरात चुनाव के लिए सरकार ने कम की जीएसटी की दर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -