ताशकंद में पुतिन और मोदी ने की मुलाकात, कई क्षेत्रों में सहयोग पर बनी सहमति
ताशकंद में पुतिन और मोदी ने की मुलाकात, कई क्षेत्रों में सहयोग पर बनी सहमति
Share:

ताशकंद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रुसी पीएम ब्लादिमीर पुतिन के बीच शुक्रवार को ताशकंद में मुलाकात हुई। शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन समिट की बैठक से इतर दोनों देशों के नेताओं ने मुलाकात कर न्यूक्लियर और हाइड्रोकार्बन सेक्टर में सहयोग बढ़ाने पर र्चचा की। दोनों देशों के शीर्ष नेताओ के बीच न्यूक्लियर एनर्जी के सिविल सेक्टर, गैस और पेट्रोकेमिकल सेक्टर में इस्तेमाल पर चर्चा हुई।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने कहा कि दोनों देशों के बीच स्पेस, ट्रेड औऱ निवेश सेक्टर में सहयोग पर सहमति बनी है। भारत को एससीओ में ऑब्जर्वर बनाए जाने पर पुतिन ने खुशी जताई और कहा कि भारत इसका पूर्ण सदस्य बन जाएगा। बता दें कि भारत को एससीओ की पूर्ण सदस्यता पाने के लिए कुल 30 दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने होंगे।

इसके अलावा पुतिन ने भारत को ब्रिक्स की चैयरमैनशिप पर बधाई देते हुए कहा कि भारत हमारा खास पार्टनर है। दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक रिश्ते हैं। इस साल के अंत में ब्रिक्स की बैठक भारत में होगी। इससे पहले तक ब्रिक्स की चेयरमैनशिप रुस के पास थी।

कुल पाच देश इसके सदस्य है- ब्राजील, रुस, भारत, चीन और साउथ अफ्रीका। इन देशओं में दुनिया की 42 फीसदी आबादी रहती है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -